वाराणसीः वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय से संबंधित सीएचएस गर्ल्स और ब्वॉयज स्कूल में लॉटरी सिस्टम के विरोध में छात्रों ने कैंपस में कुलपति आवास के बाहर अनोखा प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के जरिए संदेश दिया गया कि सीएचएस जैसे प्रतिष्ठित विद्यालय में प्रवेश का आधार लॉटरी न बनाई जाए. अगर ऐसा होता है तो छात्रों का भविष्य एक मृतक के समान हो जाएगा. इस वजह से ही ऐसा प्रदर्शन किया गया.
विश्वविद्यालय कुलपति आवास के बाहर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने प्रतीकात्मक अर्थी के पास विलाप किया. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और लाटरी व्यवस्था का जमकर विरोध किया.
बीएचयू में छात्रों ने किया यह अनोखा प्रदर्शन. बीएचयू से संबंधित सीएचएस ब्वॉयज और गर्ल्स स्कूल में क्लास 6 और 9 में लॉटरी सिस्टम से प्रवेश हो रहे हैं. कक्षा 11 में मेरिट सिस्टम से प्रवेश लिए जा रहे हैं. छात्र इसका विरोध कर रहे हैं. वैश्विक महामारी के दौर में इस प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया था. छात्रों का कहना है कि अब सब कुछ सामान होने पर यह प्रक्रिया बंद करनी चाहिए.पुनीत मिश्रा ने बताया कि हम यहां पर सीएचएस स्कूल में लॉटरी और मेरिट सिस्टम का विरोध कर रहे हैं. प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली गई है. मांग की है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले को संज्ञान में लें और जल्द से जल्द इस प्रकार की व्यवस्था को बंद करें.