वाराणसी: पराग डेयरी की ओर से किये जा रहे प्रयास से अब वाराणसी मंडल के पशुपालकों के दूध का पैसा सीधे उनके खातों में पहुंचेगा. पराग डेयरी ने इसके लिए ऐसे इंतजाम किये हैं कि पशुपालकों को अब बिचौलियों से निजात मिलेगी. इससे उन्हें उनके दूध का उचित मूल्य मिलेगा.
20,000 पशुपालक होंगे लाभान्वित
पराग डेयरी की इस पहल से वाराणसी मंडल के करीब 400 दुग्ध समितियों से सम्बंधित 20 हजार पशुपालक लाभान्वित होंगे. पशुपालकों के पैसे सीधे उनके खातों में पहुंचेंगे. इनमें पशुपालकों के दूध की जांच और दूध की जानकारी ऑनलाइन करते ही दूध की रकम उनके खातों में पहुंच जाएगी.
बिचौलियों के मकड़जाल से मिलेगी निजात
पराग डेयरी ने इसके लिए सभी समितियों से जुड़े पशुपालकों के बैंक पास बुक की जानकारी ले ली है और वैरिफिकेशन किया जा रहा है. इन समितियों के ऑनलाइन डाटा वैरीफाई होते ही उन्हें उनके पैसे मिल जायेंगे. फिलहाल इस योजना का लाभ वाराणसी मंडल के छह जनपदों की पशुपालकों को मिलेगा, जिससे बिचौलियों के मकड़ जाल से निजात मिलेगी.