ETV Bharat / state

BHU में 21 मई से शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं

यूपी के वाराणसी में स्थित बीएचयू में ऑनलाइन कक्षाएं 21 मई से शुरू हो जाएंगी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के कार्यालयों में 50 प्रतिशत स्टाफ की उपस्थिति होगी.

बीएचयू में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू.
बीएचयू में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू.
author img

By

Published : May 21, 2021, 12:23 AM IST

वाराणसी: जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. वीके शुक्ल के अध्यक्षता में विभिन्न संस्थानों के निदेशकों संकाय प्रमुख की ऑनलाइन बैठक की गई. इसमें वैश्विक महामारी कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई. साथ ही विश्वविद्यालय में पठन-पाठन गतिविधियों व कामकाज के संदर्भ में चर्चा की गई.


बैठक में यह लोग हुए शामिल
वैश्विक महामारी के दौर में ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कुल सचिव छात्र अधिष्ठाता परीक्षा नियंता एवं मुख्य आरक्षी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी प्रोफेसर शामिल हुए. सभी ने इस विषय पर चर्चा किया कि विश्वविद्यालय के पठन-पाठन सहित किस तरह सुचारू रूप से कार्य किया जाय. वैश्विक महामारी के गाइडलाइन का पालन करते हुए. कोविड-19 की सुरक्षा नियमों के कड़ाई से अनुपालन अपेक्षित हैं.

ऑनलाइन क्लासेज शुरू
पिछले महीने वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया था कि ऑनलाइन क्लासेज भी बंद कर दी जाय. इसके बाद उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अवलोकन में बैठक में निर्णय लिया गया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय कि 21 मई से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन पुनः आरंभ होगा.

कार्यालय में इस प्रकार होगा कार्य
कार्यालय का कार्य 50% उपस्थिति में रोस्टर प्रणाली के साथ कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए संचालित होगा. रोटेशन के आधार पर जो कर्मचारी जिस दिन कार्यालय में उपस्थित नहीं होंगे, वह अपने घर से कार्य करेंगे. आवश्यकता पड़ने पर विभागाध्यक्ष कार्यालय अध्यक्ष द्वारा 50% से अधिक कर्मचारियों को भी बुलाया जा सकता है. सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दूरभाष पर उपलब्ध रहेंगे.

इमरजेंसी सेवा रहेगी चालू
चिकित्सा एवं आपातकालीन सेवाएं जैसे सर सुंदरलाल चिकित्सालय, शताब्दी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, ट्रामा सेंटर, फॉर्मेसी, जल एवं विद्युत आपूर्ति विभाग, सफाई एवं सहायक सेवाएं सुविधाएं डेहरी कृषि फार्म एवं कोविड-19 के नियंत्रण संबंधित सेवाओं पर लागू नहीं होगा, सेवाएं यथावत जारी रहेंगी.

वाराणसी: जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. वीके शुक्ल के अध्यक्षता में विभिन्न संस्थानों के निदेशकों संकाय प्रमुख की ऑनलाइन बैठक की गई. इसमें वैश्विक महामारी कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई. साथ ही विश्वविद्यालय में पठन-पाठन गतिविधियों व कामकाज के संदर्भ में चर्चा की गई.


बैठक में यह लोग हुए शामिल
वैश्विक महामारी के दौर में ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कुल सचिव छात्र अधिष्ठाता परीक्षा नियंता एवं मुख्य आरक्षी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी प्रोफेसर शामिल हुए. सभी ने इस विषय पर चर्चा किया कि विश्वविद्यालय के पठन-पाठन सहित किस तरह सुचारू रूप से कार्य किया जाय. वैश्विक महामारी के गाइडलाइन का पालन करते हुए. कोविड-19 की सुरक्षा नियमों के कड़ाई से अनुपालन अपेक्षित हैं.

ऑनलाइन क्लासेज शुरू
पिछले महीने वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया था कि ऑनलाइन क्लासेज भी बंद कर दी जाय. इसके बाद उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अवलोकन में बैठक में निर्णय लिया गया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय कि 21 मई से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन पुनः आरंभ होगा.

कार्यालय में इस प्रकार होगा कार्य
कार्यालय का कार्य 50% उपस्थिति में रोस्टर प्रणाली के साथ कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए संचालित होगा. रोटेशन के आधार पर जो कर्मचारी जिस दिन कार्यालय में उपस्थित नहीं होंगे, वह अपने घर से कार्य करेंगे. आवश्यकता पड़ने पर विभागाध्यक्ष कार्यालय अध्यक्ष द्वारा 50% से अधिक कर्मचारियों को भी बुलाया जा सकता है. सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दूरभाष पर उपलब्ध रहेंगे.

इमरजेंसी सेवा रहेगी चालू
चिकित्सा एवं आपातकालीन सेवाएं जैसे सर सुंदरलाल चिकित्सालय, शताब्दी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, ट्रामा सेंटर, फॉर्मेसी, जल एवं विद्युत आपूर्ति विभाग, सफाई एवं सहायक सेवाएं सुविधाएं डेहरी कृषि फार्म एवं कोविड-19 के नियंत्रण संबंधित सेवाओं पर लागू नहीं होगा, सेवाएं यथावत जारी रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.