वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय फिर से बंद हो गया है. इसके साथ ही ऑफलाइन क्लासेज भी बंद कर दी गई हैं. कोरोना के बढ़ते कहर के कारण वीसी की अध्यक्षता वाली हाईपावर कमेटी ने यह फैसला लिया है. अगली सूचना तक के लिए ऑफ लाइन क्लासेस को बंद कर दिया गया है. इस वर्ष 22 फरवरी से अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए बीएचयू का कैम्पस खोला गया था. इसके साथ ही ऑफलाइन क्लासेस भी शुरू कर दी गई थीं
'किसी भी प्रकार का होली समारोह नहीं होगा'
बीएचयू के जनसंपर्क विभाग ने सूचना दी है कि विश्वविद्यालय कैंपस में किसी भी प्रकार के होली समारोह नहीं होंगे. होली के नाम पर छात्रों को इकट्ठा होने से मना कर दिया गया है. इसके साथ ही छात्रों से होली की छुट्टी में घर जाते समय अपनी पुस्तकों को ले जाने के लिए भी कह दिया गया है.
बैठक में इन पर किया गया विचार
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के मुख्य प्रॉक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने 22 मार्च को बैठक की. इस बैठक में छात्रावासों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कक्षाओं में छात्रों के शिक्षण और विश्वविद्यालय के छात्रावासों में उनके रहने की स्थिति की समीक्षा की गई. इसके बाद बैठक में लिए गए निर्णयों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए सभी संबंधितों को सूचित करने के निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ेंः बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटा बोर्ड, 30 मार्च तक मांगी गई परीक्षकों की सूची
यह लिए गए बैठक में निर्णय
- छात्रों के लिए होली की छुट्टियां 23 मार्च, 2021 से शुरू होंगी. अगली सूचना तक ऑफलाइन कक्षाएं निलंबित रहेंगी.
- छात्रों के सभी वर्गों की कक्षाओं को होली की छुट्टियों के समय की परवाह किए बिना अगली सूचना तक केवल ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा.
- छात्रावासों में कोई होली मिलन समरोह नहीं होगा. न ही छात्र कैम्पस में एकत्रित होंगे.
- कोविड के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. यदि वर्तमान में यह प्रवृत्ति जारी रहती है तो संभावना है कि आने वाले दिनों में मामले और भी बढ़ जाएं. इसलिए छात्रों की सुरक्षा के हित में उन्हें अपने घरों में जाने और हॉस्टल छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. छात्र से कहा जाएगा कि वे अपनी किताबें और अध्ययन सामग्री को अपने साथ ले जाएं, ताकि स्थिति बिगड़ने की स्थिति में वे ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रख सकें.
- अप्रैल 2021 के पहले सप्ताह में स्थिति की समीक्षा की जाएगी. उसमें लिए गए निर्णय को विश्वविद्यालय की वेबसाइट और प्रेस मीडिया पर अधिसूचित किया जाएगा. उसके आधार पर छात्र योजना बना सकते हैं.
- छात्रों के माता-पिता /अभिभावकों को भी इस संबंध में सूचना दी जाएगी.
- विश्वविद्यालय के कार्यालय और अन्य कार्य अनुसूची के अनुसार जारी रहेंगे.
- संकाय सदस्य हमेशा की तरह अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे.