ETV Bharat / state

वाराणसी में आपसी विवाद में चली गोली, एक घायल - एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी

यूपी के वाराणसी जिले में श्रीगोवर्धन क्षेत्र में मंगलवार की शाम आपसी झड़प में फायरिंग हुई. इस घटना में एक युवक घायल हो गया. घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
पुलिस.
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 5:15 AM IST

वाराणसीः जिले के लंका थाना अंतर्गत लौटूबीर मंदिर के पास मंगलवार शाम आपसी झड़प में गोली चलने के बाद हड़कंप मच गया. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जाच में जुट गई है. सूचना मिलतेे ही पुलिस केे आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

जानकारी के अनुसार लौटूबीर मंदिर के पास आपसी झड़प में अनिल यादव उर्फ कल्लू नामक युवक को गोली लगी. इसके बाद कल्लू को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. आरोप है कि गांव के ही अशोक यादव से उसका विवाद हुआ, जिसके बाद अशोन ने गोली चलाई. जानकारी के मुताबिक 2 महीने पहले कल्लू यादव को वाराणसी पुलिस ने जेल भेजा था. यह मामला पुरानी रंजिशख से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. दोनों जमीन के खरीद-फरोख्त का काम करते हैं. दोनों में पुरानी रंजिश हैं. फिलहाल मौके पर पुलिस और क्राइम ब्रांच पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

लंका थाने के श्रीगोवर्धन क्षेत्र में आपसी विवाद में फायरिंग हुई है. इसमें कल्लू यादव नाम का एक लड़का घायल हुआ है, जिसके एड़ी में चोट लगी है. घायल का मेडिकल कराया जा रहा है. अशोक यादव और कल्लू यादव दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों में आपसी रंजिश है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ी तो इनका बेल कैंसिल भी किया जाएगा. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.
-विकास चंद्र त्रिपाठी, एसपी सिटी

वाराणसीः जिले के लंका थाना अंतर्गत लौटूबीर मंदिर के पास मंगलवार शाम आपसी झड़प में गोली चलने के बाद हड़कंप मच गया. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जाच में जुट गई है. सूचना मिलतेे ही पुलिस केे आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

जानकारी के अनुसार लौटूबीर मंदिर के पास आपसी झड़प में अनिल यादव उर्फ कल्लू नामक युवक को गोली लगी. इसके बाद कल्लू को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. आरोप है कि गांव के ही अशोक यादव से उसका विवाद हुआ, जिसके बाद अशोन ने गोली चलाई. जानकारी के मुताबिक 2 महीने पहले कल्लू यादव को वाराणसी पुलिस ने जेल भेजा था. यह मामला पुरानी रंजिशख से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. दोनों जमीन के खरीद-फरोख्त का काम करते हैं. दोनों में पुरानी रंजिश हैं. फिलहाल मौके पर पुलिस और क्राइम ब्रांच पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

लंका थाने के श्रीगोवर्धन क्षेत्र में आपसी विवाद में फायरिंग हुई है. इसमें कल्लू यादव नाम का एक लड़का घायल हुआ है, जिसके एड़ी में चोट लगी है. घायल का मेडिकल कराया जा रहा है. अशोक यादव और कल्लू यादव दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों में आपसी रंजिश है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ी तो इनका बेल कैंसिल भी किया जाएगा. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.
-विकास चंद्र त्रिपाठी, एसपी सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.