ETV Bharat / state

हाईवे पर खड़ी ट्रक में कार ने मारी टक्कर, एक की मौत 3 घायल

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 3:44 PM IST

यूपी के वाराणसी में लोहरदगा झारखंड से रायबरेली जा रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने हाईवे के किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए.

वाराणसी में हाईवे पर ट्रक से टकराई कार
वाराणसी में हाईवे पर ट्रक से टकराई कार

वाराणसी: राजा तालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर हाईवे पर स्थित हनुमान मंदिर के पास में मंगलवार सुबह लोहरदगा झारखंड से रायबरेली जा रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने हाईवे के किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

राजा तालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर हाईवे स्थित हनुमान मंदिर के पास सिरसोइ, मजरे जमुरावा, समरसपुर, रायबरेली निवासी 30 वर्षीय शशिकांत मौर्य नामक एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इनोवा में पीछे बैठी उनकी पत्नी उर्मिला मौर्य 26 वर्षीय, बेटा आर्यन उर्फ मयंक 7 वर्ष और बेटी माही 10 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. एक्सीडेंट के बाद मौके से इनोवा चालक फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

इसे भी पढ़ें- घर में होनी थी बहन की शादी...गेस्ट हाउस बुक करने गए भाई की सड़क दुर्घटना में मौत

घटना की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर राजातालाब थाना प्रभारी राम आशीष पहुंचे. थाना प्रभारी अपने सहयोगी सिपाहियों के साथ और ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्त इनोवा कार में फंसे घायल लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. सभी घायलों को एंबुलेंस से बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

घटना की सूचना पाकर राजातालाब थाने पर पहुंचे परिजनों के साथ मृतक शशिकांत मौर्या के छोटे भाई शिवाकांत मौर्य ने बताया कि शशिकांत मौर्या लोहरदगा झारखंड में राइस मिल में नौकरी करते थे. वह किराए पर इनोवा गाड़ी लेकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव सिरसोइ, मजरे जमुरावा, समरसपुर, रायबरेली जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

वाराणसी: राजा तालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर हाईवे पर स्थित हनुमान मंदिर के पास में मंगलवार सुबह लोहरदगा झारखंड से रायबरेली जा रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने हाईवे के किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

राजा तालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर हाईवे स्थित हनुमान मंदिर के पास सिरसोइ, मजरे जमुरावा, समरसपुर, रायबरेली निवासी 30 वर्षीय शशिकांत मौर्य नामक एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इनोवा में पीछे बैठी उनकी पत्नी उर्मिला मौर्य 26 वर्षीय, बेटा आर्यन उर्फ मयंक 7 वर्ष और बेटी माही 10 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. एक्सीडेंट के बाद मौके से इनोवा चालक फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

इसे भी पढ़ें- घर में होनी थी बहन की शादी...गेस्ट हाउस बुक करने गए भाई की सड़क दुर्घटना में मौत

घटना की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर राजातालाब थाना प्रभारी राम आशीष पहुंचे. थाना प्रभारी अपने सहयोगी सिपाहियों के साथ और ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्त इनोवा कार में फंसे घायल लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. सभी घायलों को एंबुलेंस से बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

घटना की सूचना पाकर राजातालाब थाने पर पहुंचे परिजनों के साथ मृतक शशिकांत मौर्या के छोटे भाई शिवाकांत मौर्य ने बताया कि शशिकांत मौर्या लोहरदगा झारखंड में राइस मिल में नौकरी करते थे. वह किराए पर इनोवा गाड़ी लेकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव सिरसोइ, मजरे जमुरावा, समरसपुर, रायबरेली जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.