ETV Bharat / state

वाराणसी में कोरोना से तीसरी मौत - corona news

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज की मौत हो गई है. वहीं अब जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है.

total death of corona positive reached 3
कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 3
author img

By

Published : May 16, 2020, 3:51 PM IST

वाराणसी: धर्म नगरी काशी में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अब तक जिले में 93 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं शनिवार को एक और कोरोना मरीज की मौत भी हो गई, जिसके बाद जिले में मौत का आंकड़ा 3 के पहुंच गया है.

दो दिन पहले एक 68 वर्षीय महिला की मौत कोरोना के कारण हो गई थी जो लल्लापुरा क्षेत्र की रहने वाली थी. वहीं शनिवार को जिले के लंका क्षेत्र के गांधी नगर एक्सटेंशन कॉलोनी के रहने वाले 73 वर्षीय पूर्व पीसीएस अधिकारी की भी कोरोना के कारण मौत हो गई. अधिकारी कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. 13 मई को उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. वहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत उन्हें बीएचयू के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया था. यहां शनिवार सुबह लगभग 8 बजे उनकी मौत हो गई. मृतक के बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया है कि 13 मई को लंका थाना क्षेत्र के नरिया सुंदरपुर स्थित गांधी नगर एक्सटेंशन कॉलोनी के रहने वाले पूर्व पीसीएस अधिकारी को 13 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीएचयू स्थित आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद से ही वह लगातार वेंटिलेटर पर थे और उनकी स्थिति बिगड़ती ही जा रही थी.

वहीं मृतक के परिवार में उनका बेटा भी उनके संपर्क में आने की वजह से कोरोना पॉजिटिव है. उसका भी इलाज आइसोलेशन वॉर्ड में चल रहा है. फिलहाल इस एक अन्य मौत के बाद वाराणसी में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर तीन हो गया है. आंकड़ों पर अगर गौर करें तो वाराणसी में इन 3 मौतों के बाद कुल 93 केस संक्रमण के सामने आए हैं. इनमें से 55 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. शेष का इलाज अभी जारी है. वहीं जिले में अब तक 33 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, जिनमें से तीन ग्रीन जोन में कुछ ऑरेंज के अलावा लगभग 30 हॉटस्पॉट एक्टिव हैं.

वाराणसी: धर्म नगरी काशी में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अब तक जिले में 93 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं शनिवार को एक और कोरोना मरीज की मौत भी हो गई, जिसके बाद जिले में मौत का आंकड़ा 3 के पहुंच गया है.

दो दिन पहले एक 68 वर्षीय महिला की मौत कोरोना के कारण हो गई थी जो लल्लापुरा क्षेत्र की रहने वाली थी. वहीं शनिवार को जिले के लंका क्षेत्र के गांधी नगर एक्सटेंशन कॉलोनी के रहने वाले 73 वर्षीय पूर्व पीसीएस अधिकारी की भी कोरोना के कारण मौत हो गई. अधिकारी कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. 13 मई को उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. वहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत उन्हें बीएचयू के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया था. यहां शनिवार सुबह लगभग 8 बजे उनकी मौत हो गई. मृतक के बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया है कि 13 मई को लंका थाना क्षेत्र के नरिया सुंदरपुर स्थित गांधी नगर एक्सटेंशन कॉलोनी के रहने वाले पूर्व पीसीएस अधिकारी को 13 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीएचयू स्थित आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद से ही वह लगातार वेंटिलेटर पर थे और उनकी स्थिति बिगड़ती ही जा रही थी.

वहीं मृतक के परिवार में उनका बेटा भी उनके संपर्क में आने की वजह से कोरोना पॉजिटिव है. उसका भी इलाज आइसोलेशन वॉर्ड में चल रहा है. फिलहाल इस एक अन्य मौत के बाद वाराणसी में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर तीन हो गया है. आंकड़ों पर अगर गौर करें तो वाराणसी में इन 3 मौतों के बाद कुल 93 केस संक्रमण के सामने आए हैं. इनमें से 55 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. शेष का इलाज अभी जारी है. वहीं जिले में अब तक 33 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, जिनमें से तीन ग्रीन जोन में कुछ ऑरेंज के अलावा लगभग 30 हॉटस्पॉट एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.