वाराणसीः महामना पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हर साल पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की जाती है. इस बार उनकी 162वीं जयंती पर भी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. यहां करीब 1000 से अधिक फूलों से महामना की बगिया को सजा दिया गया है. इस प्रदर्शनी ने एक लाख से अधिक लोगों ने फूलों की इस बगिया को देखा है. इसके साथ ही वाराणसी के सरकारी और निजी संस्थानों ने भी इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया है और अपने-अपने फूलों की प्रदर्शनी लगाई है. यह प्रदर्शनी मालवीय भवन के परिसर में लगाई गई है. इसके साथ ही वहीं मालवीय भवन को लगभग 200 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. प्रदर्शनी के अंतिम दिन बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचे.
महामना की बगिया में पुष्प प्रदर्शनी: देखने पहुंचे एक लाख से अधिक लोग, राम मंदिर की झांकी के साथ ली सेल्फी
महामना की बगिया काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में लगी पुष्प प्रदर्शनी के आखिरी एक लाख से अधिक लोगों ने फूलों की इस बगिया को देखा है. 200 से ज्यादा माली अपने फूलों को लेकर इस प्रदर्शनी में पहुंचे हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 27, 2023, 9:57 PM IST
वाराणसीः महामना पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हर साल पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की जाती है. इस बार उनकी 162वीं जयंती पर भी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. यहां करीब 1000 से अधिक फूलों से महामना की बगिया को सजा दिया गया है. इस प्रदर्शनी ने एक लाख से अधिक लोगों ने फूलों की इस बगिया को देखा है. इसके साथ ही वाराणसी के सरकारी और निजी संस्थानों ने भी इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया है और अपने-अपने फूलों की प्रदर्शनी लगाई है. यह प्रदर्शनी मालवीय भवन के परिसर में लगाई गई है. इसके साथ ही वहीं मालवीय भवन को लगभग 200 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. प्रदर्शनी के अंतिम दिन बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचे.