ETV Bharat / state

वाराणसी: जमीनी विवाद में मारपीट, अधेड़ की मौत पांच लोग घायल - वाराणसी न्यूज

यूपी के वाराणसी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस मारपीट में घायल एक अधेड़ की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

two sides fight over land dispute in varanasi
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:54 PM IST

वाराणसी: जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को बड़ागांव थाना क्षेत्र के महदेपुर गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक अधेड़ की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी लालमन, रितेश और बिंदु देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जमीन विवाद में एक व्यक्ति की मौत
जिले के बड़ागांव थाना अंतर्गत महदेपुर गांव में मुरारी प्रसाद और लालमन के बीच वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. बुधवार को इसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान 55 वर्षीय मुरारी प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर लेकर गए.

इस दौरान डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया, जहां मुरारी की मौत हो गई. वहीं रवि कुमार, अलका देवी, सतीश कुमार, संतोष और दिलीप पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची बड़ागांव थाने की पुलिस मारपीट करने वाले लोगों को पकड़कर थाने ले आई, जहां उन पर कार्रवाई की जा रही है.

पहले भी हो चुका है विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी हैं. वहीं मृतक मुरारी के पक्ष का आरोप है कि बुधवार की सुबह लालमन अपने बेटे के साथ विवादित जमीन पर पहुंचा. इसके बाद वहां पहले से बनाई गई चारदीवारी को तोड़ने लगा. मुरारी ने मौके पर पहुंच कर, उसको मना किया, तो लोग मारपीट करने लगे. इस दौरान जब लोगों ने मुरारी को मारना शुरू किया तो परिवार के अन्य लोग भी पहुंच गए. इस दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. मारपीट के दौरान मुरारी को गंभीर चोटे आईं और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.

वाराणसी: जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को बड़ागांव थाना क्षेत्र के महदेपुर गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक अधेड़ की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी लालमन, रितेश और बिंदु देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जमीन विवाद में एक व्यक्ति की मौत
जिले के बड़ागांव थाना अंतर्गत महदेपुर गांव में मुरारी प्रसाद और लालमन के बीच वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. बुधवार को इसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान 55 वर्षीय मुरारी प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर लेकर गए.

इस दौरान डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया, जहां मुरारी की मौत हो गई. वहीं रवि कुमार, अलका देवी, सतीश कुमार, संतोष और दिलीप पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची बड़ागांव थाने की पुलिस मारपीट करने वाले लोगों को पकड़कर थाने ले आई, जहां उन पर कार्रवाई की जा रही है.

पहले भी हो चुका है विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी हैं. वहीं मृतक मुरारी के पक्ष का आरोप है कि बुधवार की सुबह लालमन अपने बेटे के साथ विवादित जमीन पर पहुंचा. इसके बाद वहां पहले से बनाई गई चारदीवारी को तोड़ने लगा. मुरारी ने मौके पर पहुंच कर, उसको मना किया, तो लोग मारपीट करने लगे. इस दौरान जब लोगों ने मुरारी को मारना शुरू किया तो परिवार के अन्य लोग भी पहुंच गए. इस दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. मारपीट के दौरान मुरारी को गंभीर चोटे आईं और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.