वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत वसुधैव कुटुंबकम के विषय पर चर्चा की गई. जहां सामाजिक वशीकरण एवं समावेशी नीति अध्ययन केंद्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना प्रतिष्ठान, गृह मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से 'इंटरफेथ डायलॉग इन इंडिया कंसर्न्स एंड चैलेंज' के विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी में नए 'मोटर व्हीकल एक्ट' के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
जानिए क्या कहा प्रोफेसरों ने
प्रोफेसर आरपी पाठक ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इस सेमिनार से हम पूरे विश्व में यह संदेश देना चाहते हैं कि हम वसुधैव कुटुंबकम हैं. यह विश्व एक वसुधैव है और हम लोग उसके कुटुंब हैं. यहां हर धर्म आपस में मिला है और सभी धर्म सत्य का समर्थन करते हैं. देश में जिस तरह की वैमनस्यता फैली है उस सद्भावना के सर्व धर्म का आयोजन किया गया. वहीं डॉ. अमरनाथ पासवान ने बताया कि बीएचयू के इस सेमिनार से लोगों को एक संदेश देना चाहते हैं कि धर्म में जिस तरह की कटुता फैली है वह खत्म हो, क्योंकि सारे धर्मों के तत्वों को समझना होगा.