ETV Bharat / state

हावड़ा में बारिश से डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द, कई की बदली समय सारणी - Changed time table of many trains

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हावड़ा के आसपास के क्षेत्रों में जलभराव हो गया है. इसके मद्देनजर अपने गंतव्य से प्रस्थान कर पूर्व मध्य रेल से गुजरने अथवा खुलने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

हावड़ा में बारिश से डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द, कई की बदली समय सारणी
हावड़ा में बारिश से डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द, कई की बदली समय सारणी
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 8:37 PM IST

चंदौली : पश्चिम बंगाल में गंगा के आसपास के इलाकों में पिछले दो दिन से भारी बारिश होने से राज्य के दक्षिणी भाग के कई जिलों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. सड़कें और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा और कोलकाता टर्मिनल स्टेशनों पर रेल की पटरियां पानी में डूब गई हैं जिसकी वजह से पूर्वी रेलवे और दक्षिण पूर्वी रेलवे की कई ट्रेनें या तो रद्द कर दी गई हैं या उनका समय बदल दिया गया है.

परिचालन रद्द की गई ट्रेनें

1. 31.07.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02339 हावड़ा-धनबाद स्पेशल.

2. 01.08.2021 को धनबाद से खुलने वाली 02340 धनबाद-हावड़ा स्पेशल.

3. 31.07.2021 को धनबाद से खुलने वाली 03388 धनबाद-हावड़ा स्पेशल.

4. 31.07.2021 को राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 02352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल.

5. 31.07.2021 को रक्सौल से खुलने वाली 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल.

6. 31.07.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल.

7. 31.07.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल.

8. 31.07.2021 को इंदौर से खुलने वाली 02911 इंदौर-हावड़ा स्पेशल.

9. 31.07.2021 को गांधीधाम से खुलने वाली 02937 गांधीधाम-हावड़ा स्पेशल.

10. 31.07.2021 को रांची से खुलने वाली 02020 रांची-हावड़ा स्पेशल.

11. 31.07.2021 को लालकुंआं से खुलने वाली 02354 लालकुंआं-हावड़ा स्पेशल.

12. 31.07.2021 को नई दिल्ली से खुलने वाली 02268 नई दिल्लीं-हावड़ा स्पेशल.

13. 31.07.2021 को देहरादून से खुलने वाली 02328 देहरादून-हावड़ा स्पेशल.

14. 31.07.2021 को प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल .

15. 31.07.2021 को काठगोदाम से खुलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल.

16. 31.07.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल.

17. 31.07.2021 को बीकानेर से खुलने वाली 02388 बीकानेर-हावड़ा स्पेशल.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें :

1. 31.07.2021 को सहरसा से खुलने वाली 03164 सहरसा-सियालदह स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया गुमानी-रामपुर हाट के रास्ते चलायी जाएगी.

2. 31.07.2021 को सियालदह से खुलने वाली 03163 सियालदह-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया गुमानी-रामपुर हाट के रास्ते चलायी जाएगी.

चंदौली : पश्चिम बंगाल में गंगा के आसपास के इलाकों में पिछले दो दिन से भारी बारिश होने से राज्य के दक्षिणी भाग के कई जिलों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. सड़कें और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा और कोलकाता टर्मिनल स्टेशनों पर रेल की पटरियां पानी में डूब गई हैं जिसकी वजह से पूर्वी रेलवे और दक्षिण पूर्वी रेलवे की कई ट्रेनें या तो रद्द कर दी गई हैं या उनका समय बदल दिया गया है.

परिचालन रद्द की गई ट्रेनें

1. 31.07.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02339 हावड़ा-धनबाद स्पेशल.

2. 01.08.2021 को धनबाद से खुलने वाली 02340 धनबाद-हावड़ा स्पेशल.

3. 31.07.2021 को धनबाद से खुलने वाली 03388 धनबाद-हावड़ा स्पेशल.

4. 31.07.2021 को राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 02352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल.

5. 31.07.2021 को रक्सौल से खुलने वाली 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल.

6. 31.07.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल.

7. 31.07.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल.

8. 31.07.2021 को इंदौर से खुलने वाली 02911 इंदौर-हावड़ा स्पेशल.

9. 31.07.2021 को गांधीधाम से खुलने वाली 02937 गांधीधाम-हावड़ा स्पेशल.

10. 31.07.2021 को रांची से खुलने वाली 02020 रांची-हावड़ा स्पेशल.

11. 31.07.2021 को लालकुंआं से खुलने वाली 02354 लालकुंआं-हावड़ा स्पेशल.

12. 31.07.2021 को नई दिल्ली से खुलने वाली 02268 नई दिल्लीं-हावड़ा स्पेशल.

13. 31.07.2021 को देहरादून से खुलने वाली 02328 देहरादून-हावड़ा स्पेशल.

14. 31.07.2021 को प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल .

15. 31.07.2021 को काठगोदाम से खुलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल.

16. 31.07.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल.

17. 31.07.2021 को बीकानेर से खुलने वाली 02388 बीकानेर-हावड़ा स्पेशल.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें :

1. 31.07.2021 को सहरसा से खुलने वाली 03164 सहरसा-सियालदह स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया गुमानी-रामपुर हाट के रास्ते चलायी जाएगी.

2. 31.07.2021 को सियालदह से खुलने वाली 03163 सियालदह-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया गुमानी-रामपुर हाट के रास्ते चलायी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.