वाराणसी: वाराणसी के सर्किट हाउस में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के फायर ब्रांड नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां अपना-अपना काम कर रहीं हैं, मगर जनता महंगाई से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सदबुद्धि नहीं आ रही है. प्रदेश में देश में एक समान शिक्षा पद्धति कैसे लागू हो, इस पर चिंतन करने का समय नहीं मिल रहा है. प्रदेश में घरेलू बिजली का बिल कैसे माफ किया जाये इस पर चिंतन करने का समय नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट रद्दी की टोकरी में पड़ी है. पिछड़ी जाति के आरक्षण 27 प्रतिशत का बंटवारा 7% पिछड़ा, 9 अति पिछड़ा 11 प्रतिशत सर्वाधिक पिछड़ा के रिपोर्ट को लागू करने का किसी भी भारतीय जनता पार्टी के नेता के पास समय नहीं है, लेकिन उसी पिछड़े समाज को गुमराह करने का इनके पास समय है. ये उसी पिछड़े समाज के पास जा रहे हैं. जिनको वो हिस्सा नहीं दे रहे हैं.
वाराणसी पहुंचे ओम प्रकाश राजभर, बोले- महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता ऊबी - up news
कभी भजपा के साथ रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पार्टी पर जुबानी तंज कसते रहते हैं. वाराणसी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जेपी नड्डा जी हो या योगी जी हों सभी अपना काम कर रहे हैं. जनता महंगाई से त्रस्त है इस पर चर्चा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सदबुद्धि नहीं आ रही है.
वाराणसी: वाराणसी के सर्किट हाउस में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के फायर ब्रांड नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां अपना-अपना काम कर रहीं हैं, मगर जनता महंगाई से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सदबुद्धि नहीं आ रही है. प्रदेश में देश में एक समान शिक्षा पद्धति कैसे लागू हो, इस पर चिंतन करने का समय नहीं मिल रहा है. प्रदेश में घरेलू बिजली का बिल कैसे माफ किया जाये इस पर चिंतन करने का समय नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट रद्दी की टोकरी में पड़ी है. पिछड़ी जाति के आरक्षण 27 प्रतिशत का बंटवारा 7% पिछड़ा, 9 अति पिछड़ा 11 प्रतिशत सर्वाधिक पिछड़ा के रिपोर्ट को लागू करने का किसी भी भारतीय जनता पार्टी के नेता के पास समय नहीं है, लेकिन उसी पिछड़े समाज को गुमराह करने का इनके पास समय है. ये उसी पिछड़े समाज के पास जा रहे हैं. जिनको वो हिस्सा नहीं दे रहे हैं.