वाराणसीः बड़ागांव थाना क्षेत्र के सिसवां गांव निवासी निखिद्दी चौहान मंगलवार को कोइरीपुर, बड़ागांव स्थित सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गया था. वह सब्जी मंडी में पहुंचा था, इसी दौरान उसे दिल का दौरा पड़ा और वह सड़क किनारे गिर गया. वृद्ध के गिरने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे.
वृद्ध के गिरने से लोगों में खौफ फैल गया कि यह कोरोना ग्रसित है, जिससे उसकी मौत हुई है. यही कारण था कि देर तक उसके पास कोई नहीं पहुंचा. मौके पर मौजूद लोगों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को हॉस्पिटल में ले गई जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि की.
मृत किसान के पांच बेटियां और चार बेटे हैं, जिसमें सभी बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि दो बेटों की शादी अभी नहीं हुई है. इस बारे में मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि वह हृदय रोग और शुगर से काफी दिनों से ग्रसित थे, उनका इलाज चल रहा था. बड़ागांव पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी लेकिन परिजनों के अनुरोध पर पंचनामा करके पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया.