वाराणसी: जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित रमईपुर गांव में गुरुवार को सुबह दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर एक वृद्ध की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बाइक सवार बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपीआरए व अन्य अधिकारी पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं.
जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के रमईपुर गांव निवासी 71 वर्षीय रामलाल पटेल ईंट भट्ठा का कारोबार करते हैं. परिजनों ने बताया कि वे अपने घर के सामने स्थित मंदिर में पूजा कर रहे थे, उसी दौरान बाइक से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उनको गोली मार दी. घटनास्थल पर ही रामलाल की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और फूलपुर पुलिस भी मौके पहुंची. ग्रामीणों ने शव को कब्जे में लेकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए फूलपुर के अलावा बड़ागांव, जंसा और चोलापुर थाने की पुलिस भी मौके पर मौके पर पहुंची . घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना से बचाव के लिए जेल में कैदी बना रहे मास्क