ETV Bharat / state

Odisha Train Accident: मृतकों के लिए कांग्रेस नेताओं ने वाराणसी में किया श्राद्ध कर्म और पिंडदान, शांति यज्ञ भी करवाया - PM Modi

उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मृत लोगों के लिए कांग्रेस के पदाधिकारियों ने वाराणसी के प्रसिद्ध श्राद्ध स्थान पिशाच मोचन पर श्राद्ध कर्म और शांति यज्ञ का पाठ किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग की.

कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय
कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 5:57 PM IST

कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय बोले.

वाराणसी: उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 288 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 1000 से अधिक घायल हैं. हादसे के बाद पीएम मोदी से लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव खुद कमान संभाले हुए हैं. वहीं, इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए जगह-जगह पर कार्यक्रमों का भी आयोजन हो रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी सामने आई है. कांग्रेस के पदाधिकारियों ने वाराणसी के प्रसिद्ध श्राद्ध स्थान पिशाच मोचन पर घटना में मृत लोगो के लिए श्राद्ध कर्म और शांति यज्ञ किया.


कांग्रेस नेताओं ने किया पिंडदानः- बता दें कि वाराणसी के पिशाच मोचन पर दर्जनों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. जहां हाथों में श्रद्धांजलि के पोस्टर लिए कांग्रेस नेताओं ने पहले पिंडदान किया. इसके बाद शांति यज्ञ का आयोजन किया. इस दौरान श्राद्ध और पूजन के बाद उन्होंने इस घटना में सरकार की लापरवाही का आरोप लगाते हुए नैतिकता के आधार पर रेल मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की.


कांग्रेस नेताओं ने दी मृतकों को दी श्रद्धांजलि: कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मृतकों को श्रद्धांजलि देकर शांति का पाठ किया गया. हादसे के शिकार कई लोगों के परिवार का पता नहीं चला है कि वह लोग कहां के रहने वाले थे. ऐसे में काशी में एक स्थान पिशाच मोचन है. जहां पर देश दुनिया से लोग श्राद्ध करने आते हैं. इस क्रम में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने इस कुंड पर आकर मृत आत्माओं की शांति के लिए विशेष पूजन किया.

रेल मंत्री के इस्तीफे की मांगः- अजय राय ने मीडिया द्वारा सियासत के सवाल पर कहा कि पहले भी देखा गया है कि किसी भी सरकार में जब भी इस तरीके की घटनाएं हुई हैं. तो रेल मंत्री ने नैतिकता के आधार पर जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस्तीफे की मांग कर रही है. कुछ दिन पहले यह दावा किया गया था कि रेल के सामने एक ऐसा सिस्टम कवच लगा दिया जाएगा, जिससे इस तरीके की घटनाएं रुकेंगी, लेकिन बालासोर में हुई घटना ने सरकार के दावे की भी पोल खोल दी.
विपक्ष का सरकार पर आरोपः उन्होंने कहा कि रेल मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग इसलिए की जा रही है क्योंकि उन्हें यह बात कहनी चाहिए कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, बातें सामने नहीं आ जाती, तब तक वह मंत्रालय का हिस्सा नहीं रहेंगे. ये नैतिकता भरी जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें- Odisha Train Tragedy: PM मोदी ने अश्विनी वैष्णव को किया फोन, मरम्मत कार्य का लिया जायजा

कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय बोले.

वाराणसी: उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 288 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 1000 से अधिक घायल हैं. हादसे के बाद पीएम मोदी से लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव खुद कमान संभाले हुए हैं. वहीं, इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए जगह-जगह पर कार्यक्रमों का भी आयोजन हो रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी सामने आई है. कांग्रेस के पदाधिकारियों ने वाराणसी के प्रसिद्ध श्राद्ध स्थान पिशाच मोचन पर घटना में मृत लोगो के लिए श्राद्ध कर्म और शांति यज्ञ किया.


कांग्रेस नेताओं ने किया पिंडदानः- बता दें कि वाराणसी के पिशाच मोचन पर दर्जनों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. जहां हाथों में श्रद्धांजलि के पोस्टर लिए कांग्रेस नेताओं ने पहले पिंडदान किया. इसके बाद शांति यज्ञ का आयोजन किया. इस दौरान श्राद्ध और पूजन के बाद उन्होंने इस घटना में सरकार की लापरवाही का आरोप लगाते हुए नैतिकता के आधार पर रेल मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की.


कांग्रेस नेताओं ने दी मृतकों को दी श्रद्धांजलि: कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मृतकों को श्रद्धांजलि देकर शांति का पाठ किया गया. हादसे के शिकार कई लोगों के परिवार का पता नहीं चला है कि वह लोग कहां के रहने वाले थे. ऐसे में काशी में एक स्थान पिशाच मोचन है. जहां पर देश दुनिया से लोग श्राद्ध करने आते हैं. इस क्रम में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने इस कुंड पर आकर मृत आत्माओं की शांति के लिए विशेष पूजन किया.

रेल मंत्री के इस्तीफे की मांगः- अजय राय ने मीडिया द्वारा सियासत के सवाल पर कहा कि पहले भी देखा गया है कि किसी भी सरकार में जब भी इस तरीके की घटनाएं हुई हैं. तो रेल मंत्री ने नैतिकता के आधार पर जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस्तीफे की मांग कर रही है. कुछ दिन पहले यह दावा किया गया था कि रेल के सामने एक ऐसा सिस्टम कवच लगा दिया जाएगा, जिससे इस तरीके की घटनाएं रुकेंगी, लेकिन बालासोर में हुई घटना ने सरकार के दावे की भी पोल खोल दी.
विपक्ष का सरकार पर आरोपः उन्होंने कहा कि रेल मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग इसलिए की जा रही है क्योंकि उन्हें यह बात कहनी चाहिए कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, बातें सामने नहीं आ जाती, तब तक वह मंत्रालय का हिस्सा नहीं रहेंगे. ये नैतिकता भरी जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें- Odisha Train Tragedy: PM मोदी ने अश्विनी वैष्णव को किया फोन, मरम्मत कार्य का लिया जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.