वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना के बाद सरकार की ओर से अनलॉक में छूट देने के बाद स्थिति में सुधार हो रहा है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एक आंकड़ा जारी किया है. इसमें छह महीनों का याात्रियों के ट्रैफिक का आंकड़ा जारी किया गया है. इसमें वाराणसी एयरपोर्ट की संख्या में तीन गुना इजाफा हुआ है.
वैश्विक महामारी कोरोना के बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने जुलाई से लेकर दिसंबर तक यात्रियों की संख्या का आंकड़ा पेश किया है. इसमें वाराणसी एयरपोर्ट में यात्रियों की संख्या में 3 गुना इजाफा बताया जा रहा है. जुलाई माह में कोरोना वायरस की वजह से 81136 यात्री, अगस्त में 104412, सितंबर 139975, अक्टूबर में 155293, नवंबर में 210858 और दिसंबर माह में 225949 यात्री वाराणसी में आए.
कोरोना वायरस के कारण पर्याप्त किट एवं जांच सुविधायें ने होने के कारण एहतियातन कई दिनों तक एयरपोर्ट को बंद रखा गया था. फंसे यात्रियों को गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए वंदे मातरम एक्सप्रेस और अन्य माध्यमों से उन्हें लाया जा रहा था. अब अनलॉक में विमान सेवा शुरू होने से लगातार यात्रियों के आने-जाने में वृद्धि दर्ज हो रही है. इसके तहत जुलाई 2020 से दिसंबर 2020 के बीच वाराणसी हवाई अड्डे पर 1.44 लाख यात्रियों की वृद्धि देखी गई.