वाराणसी : उत्तर प्रदेश में हस्तकला एवं जनपद के उत्पादों को विकसित करने के लिए 29 अक्टूबर को बृहद वेबमीनार का आयोजन होने जा रहा है. इस वेबमिनार में करीब एक हजार एनआरआइ एक मंच पर आ रहे हैं. यह वेबमिनार एमएसएमई एंड स्टार्टर फोरम उत्तर प्रदेश विदेश संपर्क विभाग भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली और यूपी आईडी लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में होगा.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में कारोबार एवं उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जो कुछ भी टेक्निकल दिक्कतें हैं उसे दूर करने के लिए करीब एक हजार एनआरआई एक मंच पर आ रहे हैं. इस बाबत उत्तर प्रदेश के हस्तकाला एवं जनपद के उत्पादों को विकसित करने के लिए 35 देशों के अप्रवासी भारतीयों ने इच्छा जताई है. साथी ही साथ वह निवेश करने को भी तैयार है. इसके तहत एमएसएमई एंड स्टार्टअप फोरम उत्तर प्रदेश विदेश संपर्क विभाग भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली व उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में 29 अक्टूबर को वेबिनार होने जा रहा है. इस वेबिनार के मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम व निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ होंगे. भारतीय समय के अनुसार यह आयोजन शाम 7:30 बजे शुरू होगा. जिसमें देश के हस्तशिल्पी लखनऊ और वाराणसी से जुड़ेंगे.
उत्तर प्रदेश में होने जा रहे इस बड़े वेबिनार के सूत्रधार एवं वार्ताकार विषय संस्थापक व भाजपा संपर्क विभाग भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ विजय चौथाईवाले हैं. बता दें कि डॉ विजय चौथाईवाले ने ही अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाउडी मोदी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की थी. उत्तर प्रदेश में होने जा रहे इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव होंगे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा करेंगे. आयोजक मंडल में यूपीआईडी की अध्यक्ष डॉ शिप्रा शुक्ला व एमएसएमई एवं स्टार्टअप उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष मनोज कुमार शाह होंगे.
इस बाबत एमएसएमई इन स्टार्टअप उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष मनोज कुमार शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 29 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस वेबिनार से प्रदेश में इन्वेस्ट का एक नया द्वार खुलेगा प्रदेश के हस्तकला एवं जनपद के उत्पादों को विकसित करने के लिए 35 देशों के अप्रवासी उधमी खुद आगे रहे हैं. वहीं इस वेबिनार की पूरी तैयारी हो गई है. इस दौरान वीजीएम सिक्योरिटी एप का बेसिक लोकार्पण भी होगा.