ETV Bharat / state

वाराणसी-दिल्ली हवाई मार्ग पर अब सुबह भी मिलेगी विमान सेवा - वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली फ्लाइट

वाराणसी में शनिवार से स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान SG 184 मंगलवार, बुधवार और शनिवार को दिल्ली से सुबह 07.40 बजे उड़ान भरेगा, जो 9.20 बजे वाराणसी पहुंचेगा. यही विमान उपरोक्त तीनों दिन वाराणसी से SG 185 बन कर 10 बजे उड़ान भरेगा जो 11.20 बजे दिल्ली पहुंचेगा.

etv bharat
वाराणसी एयरपोर्ट.
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 9:44 PM IST

वाराणसी: निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट एयरलाइंस ने वाराणसी दिल्ली हवाई मार्ग पर अपनी एक विमान को अब सुबह भी संचालित करेगा. विमानन कंपनी द्वारा इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शनिवार से विमान अपने नए समय पर संचालित होगा.

वाराणसी-दिल्ली हवाई मार्ग पर अभी तक आने वाले विमान 10 बजे के बाद आते हैं. जबकि स्पाइसजेट का यह विमान सबसे पहले आएगा. अधिकारियों का कहना है कि विमान सेवा सुबह में होने के चलते हवाई अड्डे में को इसका काफी लाभ मिलेगा. जारी शेड्यूल के अनुसार शनिवार से स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 184 मंगलवार, बुधवार और शनिवार को दिल्ली से सुबह 07.40 बजे उड़ान भरेगा. जो 9.20 बजे वाराणसी पहुंचेगा.

यही विमान उपरोक्त तीनों दिन वाराणसी से एसजी 185 बन कर 10 बजे उड़ान भरेगा जो 11.20 बजे दिल्ली पहुंचेगा. इसी तरह रविवार, सोमवार, गुरूवार और शुक्रवार को विमान एसजी 295 दिल्ली से सुबह 6.10 बजे उड़ान भरेगा जो 7.30 बजे वाराणसी पहुंचेगा. यही विमान उपरोक्त चारो दिन वाराणसी से एसजी 296 बनकर सुबह 8.05 बजे उड़ान भरेगा जो 9.20 बजे दिल्ली पहुंचेगा. मालूम हो कि वाराणसी से दिल्ली हवाई मार्ग पर अभी तक आधा दर्जन विमान सेवाएं संचालित होती हैं. जिसमें सुबह में सबसे पहला विमान एयर इंडिया का आता है. जबकि दूसरा विमान इंडिगो एयरलाइंस का आता है.

इस बारे में एयरलाइंस के यूपी सेल्स हेड राहुल सिंह ने बताया कि सुबह में इस रूट पर विमान न होने के चलते सुबह में आने जाने के लिए यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था. इसको देखते हुए एयरलाइंस द्वारा यह फैसला लिया गया है. उम्मीद है कि यात्रियों की अच्छी संख्या मिलेगी.

वाराणसी: निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट एयरलाइंस ने वाराणसी दिल्ली हवाई मार्ग पर अपनी एक विमान को अब सुबह भी संचालित करेगा. विमानन कंपनी द्वारा इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शनिवार से विमान अपने नए समय पर संचालित होगा.

वाराणसी-दिल्ली हवाई मार्ग पर अभी तक आने वाले विमान 10 बजे के बाद आते हैं. जबकि स्पाइसजेट का यह विमान सबसे पहले आएगा. अधिकारियों का कहना है कि विमान सेवा सुबह में होने के चलते हवाई अड्डे में को इसका काफी लाभ मिलेगा. जारी शेड्यूल के अनुसार शनिवार से स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 184 मंगलवार, बुधवार और शनिवार को दिल्ली से सुबह 07.40 बजे उड़ान भरेगा. जो 9.20 बजे वाराणसी पहुंचेगा.

यही विमान उपरोक्त तीनों दिन वाराणसी से एसजी 185 बन कर 10 बजे उड़ान भरेगा जो 11.20 बजे दिल्ली पहुंचेगा. इसी तरह रविवार, सोमवार, गुरूवार और शुक्रवार को विमान एसजी 295 दिल्ली से सुबह 6.10 बजे उड़ान भरेगा जो 7.30 बजे वाराणसी पहुंचेगा. यही विमान उपरोक्त चारो दिन वाराणसी से एसजी 296 बनकर सुबह 8.05 बजे उड़ान भरेगा जो 9.20 बजे दिल्ली पहुंचेगा. मालूम हो कि वाराणसी से दिल्ली हवाई मार्ग पर अभी तक आधा दर्जन विमान सेवाएं संचालित होती हैं. जिसमें सुबह में सबसे पहला विमान एयर इंडिया का आता है. जबकि दूसरा विमान इंडिगो एयरलाइंस का आता है.

इस बारे में एयरलाइंस के यूपी सेल्स हेड राहुल सिंह ने बताया कि सुबह में इस रूट पर विमान न होने के चलते सुबह में आने जाने के लिए यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था. इसको देखते हुए एयरलाइंस द्वारा यह फैसला लिया गया है. उम्मीद है कि यात्रियों की अच्छी संख्या मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.