वाराणसी: दो दिनों से हो रही बारिश और ओलों की वजह से ठंड बढ़ गई है. हर कोई ठंड से खुद को बचाने में लगा हुआ है. योगी सरकार से गोशाला में रहने वाले जानवरों को सुरक्षित रखने के लिए जारी किया गया कागजी आदेश पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हवा हवाई साबित हो रहा है. भोजूबीर इलाके में स्थित गोशाला में नगरी क्षेत्र से पकड़ी गई गायें और जानवरों को रखा गया है, लेकिन इनको सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं है.
गोशाला में गायों के सुरक्षा के नहीं हैं पुख्ता इंतजाम
भोजूबीर इलाके में स्थित गोशाला में कुल 82 जानवर इस वक्त मौजूद हैं. इनमें नगरी क्षेत्र से पकड़ी गई गायें, बछड़े और छुट्टा सांड हैं. इन जानवरों की जिंदगी बची रहे इसे लेकर निगम कर्मचारी जरा भी सजग नहीं हैं, क्योंकि यहां मौजूद जानवरों को खुले आसमान के नीचे कड़कड़ाती ठंड में छोड़ दिया गया है. कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे रह रही गायें और अन्य जानवर बारिश में भीगने को मजबूर हैं. बारिश और ओलों की वजह से इनकी हालात ठीक नहीं है.
जानवरों की दुर्दशा देखकर उनके मालिक काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि शेल्टर होम में जुर्माने की राशि वसूलने के बाद भी जानवरों को खुले आसमान के नीचे रखकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:- गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत - श्याम नंदन
जानवरों को ठंड से बचाने की जल्द होगी व्यवस्था
शेल्टर होम के कर्मचारी का कहना है कि जानवरों को ठंड से बचाने के लिए व्यवस्था की जा रही है. त्रिपाल आ चुका है. बोरे और आग की व्यवस्था भी जल्द हो जाएगी.