वाराणसी : बीएचयू अस्पताल में कोरोना निगेटिव एक महिला ने कोरोना संक्रमित बच्ची को जन्म दिया था. अब दो दिनों के बाद जब बच्ची की दोबारा जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी है. इस दौरान नवजात की मां की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है.
बच्ची की दोबारा हुई कोरोना जांच
एमएस प्रो. के के गुप्ता ने बताया कि 25 मई के पहले गर्भवती महिला की कोरोना जांच हुई थी. उस रिपोर्ट के मुताबिक महिला कोरोना निगेटिव थी. लेकिन, डिलीवरी के बाद जांच के दौरान नवजात की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी. उन्होंने बताया कि यह कोई हैरान करने वाली घटना नहीं है. ऐसा होता है, क्योंकि नवजात बच्चे के इम्यून बहुत मजबूत नहीं होते. हल्का इंफेक्शन होने पर भी रिपोर्ट संक्रमित आ सकती है. उन्होंने बताया कि दो दिन के बाद महिला को डिस्चार्ज करने से पहले बच्ची की दोबारा कोरोना जांच करायी गयी और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
मां के निगेटिव होने पर भी नवजात थी कोरोना पॉजिटिव
25 मई को सर सुंदरलाल चिकित्सालय में चंदौली जिले की सेमरा गांव निवासी एक महिला का प्रसव कराया गया था. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी, जबकि नवजात बच्ची की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद 28 मई को नवजात बच्ची का सैंपल दोबारा लेकर जांच की गयी तब उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी. निगेटिव रिपोर्ट आने पर परिजनों के साथ ही अस्पताल प्रशासन ने भी राहत की सांस ली.
इसे भी पढ़ें - Covid Live: स्वस्थ्य महिला ने दिया कोरोना पॉजिटिव बच्ची को जन्म