वाराणसी: 2019 को विदा कर 2020 के स्वागत के लिए हर किसी ने अपने तरीके से तैयारियां की थी और रात के 12 बजने के साथ ही नए साल के जश्न का दौर शुरू हो गया. लोग शाम से ही क्लब और होटलों में नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे. घड़ी में जैसे ही 12 बजे वैसे ही लोगों ने एक दूसरे को नए साल की बधाई दी और गले मिलकर न्यू ईयर के जश्न में डूब गए.
तेज म्यूजिक के साथ देर रात तक धर्म की नगरी काशी में लोगों ने नए साल का स्वागत अपने तरीके से किया. जिले के पीएनयू क्लब और बनारस क्लब में लोगों ने जमकर मस्ती की और फिल्मी गीतों के साथ जमकर ठुमके लगाए.
आजमगढ़ में फिल्मी सितारों के मनाया गया नए साल का जश्न
जनपद के एक होटल में आयोजित नव वर्ष जश्न के कार्यक्रम में पहुंचे फिल्मी सितारों ने जनता का भरपूर मनोरंजन कर 2020 का स्वागत किया. जिले में बड़ी संख्या में पहुंचे टीवी कलाकारों ने 2019 की विदाई के साथ-साथ नए वर्ष के आगाज के लिए लोगों को शुभकामनाएं दी. भगवान गणेश की वंदना से शुरू हुआ नववर्ष जश्न का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. इसके बाद एक से बढ़कर एक फिल्मी तरानों पर आजमगढ़ के युवक युवतियां जमकर थिरकते रहे.