वाराणसी: बेसिक शिक्षा परिषद नए नियुक्त शिक्षकों को 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक विद्यालय आवंटित करेगा. यह आवंटन विद्यालय में छात्र-शिक्षक अनुपात को ध्यान में रखकर किया जाएगा. जिस विद्यालय में 2011 की नियमावली के अनुसार, शिक्षक मौजूद हैं, वहां पर नई नियुक्ति नहीं की जाएगी.
3 नवंबर तक शिक्षक ग्रहण करेंगे कार्यभार
बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 26 से 28 अक्टूबर तक जिला स्तर पर काउंसलिंग की जाएगी. उसके बाद 29 और 30 अक्टूबर को विद्यालय आवंटन होगा, जिसके बाद 31 से 3 नवंबर 2020 के बीच अध्यापकों द्वारा विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन पर एक समिति भी बनाई जाएगी, जहां काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरी निष्पक्षता के साथ संचालित किया जाएगा. काउंसलिंग प्रक्रिया में एक वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे.
गौरतलब है कि वाराणसी जिले में 230 शिक्षकों की नियुक्ति होनी थी. जबकि 204 ने ही कार्यभार ग्रहण किया है. ऐसे में सभी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को नहीं भरा जा सकेगा. वर्तमान में इन्हीं 204 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए जाएंगे.