वाराणसी: जिले के कैंट स्टेशन पर जीआरपी का थाना भवन बन रहा है. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बन रहे इस थाने की खासियत यह है कि यह पूरी तरह से एयरकूल्ड होगा. यहां सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर लगाया जाएगा. इससे थाने के हवालात में भी बंदी को गर्मियों में राहत मिलेगी. अभी जीआरपी का थाना कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर है, जिसे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शिफ्ट किया जाएगा. जीआरपी का दावा है कि यह नया थाना सुविधाओं के मानक पर खरा उतरेगा.
मानवाधिकार के नाम पर मिलेगी सुविधा
जीआरपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि जीआरपी कैंट वाराणसी का थाना प्लेटफार्म नंबर-5 से जल्द ही प्लेटफार्म नंबर-1 पर आने वाला है. इस थाने की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है. सभी कार्य पूरे हो चुके हैं. पकड़े गए आरोपियों के लिए अत्याधुनिक व्यवस्थाएं की गयी हैं.
जल्द होगा थाने का उद्घाटन
उन्होंने बताया कि इस थाने में सभी महत्वपूर्ण कक्षों के अलावा हवालात में भी कैदियों की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. आरोपियों के मानवाधिकार का ख्याल रखा जा रहा है. इसके तहत उन्हें मूलभूत सुविधा देने की व्यवस्था की जा रही है. हवालात में शौचालय भी होगा. विभागीय कार्रवाई के पूरा होने के बाद जल्द ही इस थाने का उद्घाटन किया जाएगा.