ETV Bharat / state

नशे में धुत भतीजे ने की अपने चाचा की हत्या - भतीजे ने की चाचा की हत्या

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के चोलापुर गांव में एक युवक ने अपने ही सगे चाचा के ऊपर ईंट पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.

चोलापुर थाना
चोलापुर थाना
author img

By

Published : May 13, 2021, 2:48 PM IST

वाराणसी: जनपद के चोलापुर गांव की हरिजन बस्ती में बुधवार देर रात शराब के नशे में धुत बाप-बेटे में पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान नशे में धुत युवक ने बीच बचाव करने आए चाचा पर ईंट से हमला कर दिया. जिसके बाद गम्भीर रूप से घायल चाचा की कबीरकचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

मृतक मोहन (फाइल फोटो)
मृतक मोहन (फाइल फोटो)
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोलापुर गांव के हरिजन बस्ती में पखण्डू अपने बेटे मनोज से दो हजार रुपये मांग रहा था. जिसे लेकर बाप-बेटे में विवाद शुरू हो गया. इस दौरान मनोज का चाचा मोहन (45 वर्ष) बीच बचाव करने लगा. जिसके बाद मनोज अपने पिता को छोड़कर चाचा से उलझ गया और उसे पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान मनोज ने ईंट से अपने चाचा मोहन पर हमला कर दिया. जिसकी वजह से मोहन के सिर में गम्भीर चोट आ गई.

इसे भी पढ़ें : पत्नी ने शराब पीने से किया मना, पति ने तीसरी मंजिल से फेंका

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चोलापुर ने घायल मोहन को चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक मोहन की शादी के कुछ साल बाद ही उसका तलाक हो गया था, जिसके बाद वह अपने भाई पखण्डु के साथ ही रहता था. मृतक के भाई पखण्डू के तहरीर के आधार पर चोलापुर ने पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है.

ग्रामीणों ने चंदा जमा कर अंतिम संस्कार के लिए दिए पैसे
मृतक मोहन तीन भाइयों में सबसे छोटा था और छोटा-मोटा काम करके अपना जीविकोपार्जन करता था. उसकी मौत के बाद ग्रामीणों और बाजार के दुकानदारों ने चंदा जमाकर उसके अंतिम संस्कार के लिए 9 हजार रुपये दिए.

वाराणसी: जनपद के चोलापुर गांव की हरिजन बस्ती में बुधवार देर रात शराब के नशे में धुत बाप-बेटे में पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान नशे में धुत युवक ने बीच बचाव करने आए चाचा पर ईंट से हमला कर दिया. जिसके बाद गम्भीर रूप से घायल चाचा की कबीरकचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

मृतक मोहन (फाइल फोटो)
मृतक मोहन (फाइल फोटो)
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोलापुर गांव के हरिजन बस्ती में पखण्डू अपने बेटे मनोज से दो हजार रुपये मांग रहा था. जिसे लेकर बाप-बेटे में विवाद शुरू हो गया. इस दौरान मनोज का चाचा मोहन (45 वर्ष) बीच बचाव करने लगा. जिसके बाद मनोज अपने पिता को छोड़कर चाचा से उलझ गया और उसे पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान मनोज ने ईंट से अपने चाचा मोहन पर हमला कर दिया. जिसकी वजह से मोहन के सिर में गम्भीर चोट आ गई.

इसे भी पढ़ें : पत्नी ने शराब पीने से किया मना, पति ने तीसरी मंजिल से फेंका

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चोलापुर ने घायल मोहन को चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक मोहन की शादी के कुछ साल बाद ही उसका तलाक हो गया था, जिसके बाद वह अपने भाई पखण्डु के साथ ही रहता था. मृतक के भाई पखण्डू के तहरीर के आधार पर चोलापुर ने पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है.

ग्रामीणों ने चंदा जमा कर अंतिम संस्कार के लिए दिए पैसे
मृतक मोहन तीन भाइयों में सबसे छोटा था और छोटा-मोटा काम करके अपना जीविकोपार्जन करता था. उसकी मौत के बाद ग्रामीणों और बाजार के दुकानदारों ने चंदा जमाकर उसके अंतिम संस्कार के लिए 9 हजार रुपये दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.