ETV Bharat / state

नेपाली युवक का सिर मुंडन मामला- विश्व हिंदू सेना ने पुलिस पर लगाया आरोप - कथित नेपाली युवक का मामला

यूपी के वाराणसी में कथित नेपाली युवक का सिर मुंडवाकर उस पर जय श्रीराम लिखने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले के पांचवे आरोपी विश्व हिंदू सेना के प्रमुख ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने वाराणसी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

etv bharat
आरोपी विश्व हिंदू सेना के प्रमुख ने अपने फेसबुक अकाउंट से जारी किया वीडियो.
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 9:55 AM IST

वाराणसी: जिले में कथित नेपाली युवक का सिर मुंडवाकर उस पर जय श्रीराम लिखकर भारत और नेपाल के संबंध के साथ खिलवाड़ करने वाले विश्व हिंदू सेना के प्रमुख ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने वाराणसी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

etv bharat
आरोपी विश्व हिंदू सेना के प्रमुख का वीडियो वायरल.
जानें पूरा मामलानेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा श्रीराम और अयोध्या पर विवादित बयान देने के बाद विश्व हिंदू सेना के प्रमुख अरुण पाठक ने 16 जुलाई को अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें कथित नेपाली युवक का सिर मुंडवाकर उस पर जय श्रीराम लिख दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया था, जिसमें 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मामले में आरोपी विश्व हिंदू सेना के प्रमुख अरुण पाठक की पुलिस तलाश कर रही है.
आरोपी विश्व हिंदू सेना के प्रमुख ने अपने फेसबुक अकाउंट से जारी किया वीडियो.
क्षेत्राधिकारी पर गंभीर आरोपविश्व हिंदू सेना के प्रमुख अरुण पाठक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लगभग 6 मिनट से अधिक का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने भेलूपुर क्षेत्र अधिकारी पर आरोप लगाते हुए उनकी पत्नी और मां को गालियां देने की बात कह रहे हैं.

वीडियो में अरुण पाठक कहते हैं कि सब मुझे अपराधी बता रहे हैं, जबकि यह कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है. एक राजनैतिक मुकदमा है. मेरे ऊपर जितने भी मुकदमे हैं, सभी राजनैतिक हैं. अगर राजनीतिक मुकदमे भी आपराधिक मुकदमे हैं, तो पीएम और सीएम पर भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हों.

विश्व हिंदू सेना के प्रमुख कहते हैं कि मैं जाति से ब्राह्मण हूं, इसलिए मेरे साथ ऐसा किया जा रहा है. प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्या हो रही है. अगर राजनीतिक विरोध करना अपराध है तो मैं ऐसे एक हजार अपराध करने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मैं फरार नहीं हूं अपनी साधना में लीन हूं. मेरी साधना भंग न की जाए, सावन समाप्त होने के बाद मैं खुद कोर्ट में हाजिर हो जाऊंगा. मैं देश के न्यायालय का सम्मान करता हूं.

डीजीपी ने लिया था मामले को संज्ञान
कथित नेपाली युवक के सिर मुंडन के मामले में डीजीपी ने स्वयं इस मामले को संज्ञान में लिया था, जिसके बाद 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. जिस युवक का सिर मुंडन हुआ था उस युवक की भी गिरफ्तारी हुई, जिसमें उसने यह स्वीकार किया कि उसने एक हजार रुपये लेकर यह कार्य किया था. फिलहाल पुलिस अभी अरुण पाठक की तलाश कर रही है.

वाराणसी: जिले में कथित नेपाली युवक का सिर मुंडवाकर उस पर जय श्रीराम लिखकर भारत और नेपाल के संबंध के साथ खिलवाड़ करने वाले विश्व हिंदू सेना के प्रमुख ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने वाराणसी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

etv bharat
आरोपी विश्व हिंदू सेना के प्रमुख का वीडियो वायरल.
जानें पूरा मामलानेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा श्रीराम और अयोध्या पर विवादित बयान देने के बाद विश्व हिंदू सेना के प्रमुख अरुण पाठक ने 16 जुलाई को अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें कथित नेपाली युवक का सिर मुंडवाकर उस पर जय श्रीराम लिख दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया था, जिसमें 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मामले में आरोपी विश्व हिंदू सेना के प्रमुख अरुण पाठक की पुलिस तलाश कर रही है.
आरोपी विश्व हिंदू सेना के प्रमुख ने अपने फेसबुक अकाउंट से जारी किया वीडियो.
क्षेत्राधिकारी पर गंभीर आरोपविश्व हिंदू सेना के प्रमुख अरुण पाठक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लगभग 6 मिनट से अधिक का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने भेलूपुर क्षेत्र अधिकारी पर आरोप लगाते हुए उनकी पत्नी और मां को गालियां देने की बात कह रहे हैं.

वीडियो में अरुण पाठक कहते हैं कि सब मुझे अपराधी बता रहे हैं, जबकि यह कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है. एक राजनैतिक मुकदमा है. मेरे ऊपर जितने भी मुकदमे हैं, सभी राजनैतिक हैं. अगर राजनीतिक मुकदमे भी आपराधिक मुकदमे हैं, तो पीएम और सीएम पर भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हों.

विश्व हिंदू सेना के प्रमुख कहते हैं कि मैं जाति से ब्राह्मण हूं, इसलिए मेरे साथ ऐसा किया जा रहा है. प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्या हो रही है. अगर राजनीतिक विरोध करना अपराध है तो मैं ऐसे एक हजार अपराध करने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मैं फरार नहीं हूं अपनी साधना में लीन हूं. मेरी साधना भंग न की जाए, सावन समाप्त होने के बाद मैं खुद कोर्ट में हाजिर हो जाऊंगा. मैं देश के न्यायालय का सम्मान करता हूं.

डीजीपी ने लिया था मामले को संज्ञान
कथित नेपाली युवक के सिर मुंडन के मामले में डीजीपी ने स्वयं इस मामले को संज्ञान में लिया था, जिसके बाद 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. जिस युवक का सिर मुंडन हुआ था उस युवक की भी गिरफ्तारी हुई, जिसमें उसने यह स्वीकार किया कि उसने एक हजार रुपये लेकर यह कार्य किया था. फिलहाल पुलिस अभी अरुण पाठक की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.