वाराणसी : अतुल करवल, IPS, महानिदेशक राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, 11 वीं वाहिनी मुख्यालय राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जहां उन्होंने कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा की अगुवाई में वाराणसी इकाई की तैयारियों का जायजा लिया गया. इस दौरान उन्होंने वाहिनी मुख्यालय के परिसर का भ्रमण किया गया और आपदा बचाव के उपकरणों, जवानों के प्रशिक्षण व तैयारियां परखीं.
इसके बाद एनडीआरएफ की बोट के माध्यम से नमो घाट से दशाश्वमेध घाट तक गंगाजी में दौरा किया. डूबते हुए लोगों व घायलों के उपचार में संजीवनी बनने वाली वाटर एम्बुलेंस (water ambulance) का भी निरिक्षण किया. इसके उपरांत दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए और गंगाजी का दुग्धाभिषेक भी किया. अतुल करवल महानिदेशक द्वारा साहुपुरी चंदौली स्थित एनडीआरएफ कैंप का भी दौरा किया गया और स्मृति स्वरूप पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण किया गया.
चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल भवन में समस्त कार्मिकों के लिए सैनिक सम्मलेन का आयोजन किया गया. जहां वे सभी जवानों से रूबरू हुए. उन्होंने सभी बचावकर्मियों से अपील की वे और अधिक सशक्त होकर प्रशिक्षण में बढ़ चढ़ कर भाग लें और शारीरिक एवं मानसिक दक्षता में सामंजस्य बनाते हुए बल के मान सम्मान को यूं ही बढ़ा कर रखें. एनडीआरएफ के बचावकर्मी आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहें है और बाढ़, भूकंप, सुनामी, चक्रवात जैसे प्राकृतिक और मानव जनित आपदाओं रेल हादसे, सीबीआरएन आदि आपदाओं में जन मानस की सेवा में अग्रसर हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरे का उद्देश्य एनडीआरएफ वाराणसी की आपदाओं को लेकर तैयारी का जायजा लेना और जवानों में नई उर्जा और उत्साह का संचार करना है. जिससे हर एक बचावकर्मी कठिन से कठिन आपदाओं में सहज रहकर आम जन की समर्पित भाव से सेवा कर सके.
यह भी पढ़ें : मैनपुरी में बड़े अंतर से हारेंगी डिंपल, सुब्रत पाठक का अखिलेश पर निशाना