वाराणसी: दिवाली के दिन जिले में 11 एनडीआरएफ के जवानों ने शहीदों को याद करते हुए उनके नाम पर दीये जलाएं. दिवाली पर हर भारतवासी अपने परिवार के साथ रहना चाहता है. वहीं सीमा पर व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात केंद्रीय पुलिस बल के जवान अपने परिवार से दूर रहकर देश की सुरक्षा में तैनात हैं.
देश की सुरक्षा में तैनात होकर इस वर्ष भी कई जवानों ने अपनी शहादत दी है. साथ ही न जाने कितने जवानों को दिवाली पर अपने घर आने की छुट्टी नहीं मिली होगी. वाराणसी स्थित 11 एनडीआरएफ के परिसर चौकाघाट में उन वीर सपूतों को दिवाली का यह त्योहार समर्पित किया. इस दौरान उनके बलिदान को याद करते हुए उनके नाम पर दीये जलाकर उनको श्रद्धांजलि दी गई.