वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी विश्लेषण पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. यह कार्यशाला शिक्षा विभाग कला संकाय द्वारा 16 से 17 दिसंबर तक आयोजित होगी. कार्यशाला का उद्देश्य शोधकर्ताओं के बीच अनुसंधान विशेषात्मक कौशल विकसित करना है.
कार्यशाला में प्रतिभागियों को अनुसंधान में उपयुक्त सांख्यिकी को समझने और चयन करने में मदद करेगी. इसके अलावा यह कार्यशाला सांख्यिकी सॉफ्टवेयर का उपयोग करने में अनुभव प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करेगी.
पढ़ाई के साथ-साथ अनुसंधान भी जरूरी है. उसमें जिस तरह के छात्र छात्राओं को दिक्कत आती है. उस लिए हम लोगों ने इस राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया है. 70 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इस कार्यशाला से छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
-प्रो. अभिमन्यु सिंह, विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग