सहारनपुर: जनपद में बुधवार को जमीयत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैय्यद महमूद मदनी बेहट तहसील पहुंचे. जहां कस्बे के बस स्टैंड के पास उलेमाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां से वह जमीयत के जिलाध्यक्ष मौलाना जहूर अहमद क़ासमी के इंतकाल पर उनके घर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मौलाना ने हमेशा कौम की खिदमत करने के साथ-साथ लोगों को तालीम से जोड़ने के लिए हर घर तालीम पहुंचाने के लिए संघर्ष किया है.
जमीयत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैय्यद महमूद मदनी मौलाना जहूर अहमद कासमी के इंतकाल के बाद उनके पैतृक गांव आलमपुर अमादपुर पहुंचे थे. यहां उनके परिवार के पूर्व प्रधान मौहम्मद इनाम चौधरी से मुलाकात कर उन्हें और उनके परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि मौलाना जहूर की कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने हमेशा कौम की खिदमत की और ओर लोगों को तालीम देने के साथ-साथ हर घर तालीम पहुंचाने के लिए संघर्ष किया है. उनके इस काम को आगे बढ़ाने का काम जमीयत उलेमा हिंद करेंगी.
उन्होंने वहां मौजूद उलेमाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सबका फर्ज बनता है कि वह अपने बच्चों को तालीम से दूर न रखें. हर बच्चे को दीन की तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम भी हासिल कराएं. इस दौरान जमीयत उलेमा हिंद के जिला सेक्रेटरी मौलाना मुबीन अख्तर, जामा मस्जिद के इमाम मौलाना राशिद जमाल कासमी, मौलाना जमशेद अली, मुफ्ती असजद, सैय्यद अकील, मौलाना नादिर, काजी साजिद, कारी सनाउल्लाह, सभासद प्रतिनिधि अब्दुल मालिक मिर्जा आदि मौजूद रहे.