वाराणसीः जनपद में मतदाता पुनरीक्षण कार्य के प्रथम दिन प्राइमरी स्कूल में लगे बूथ संख्या 292, 293 और 294 कैम्प में पहुंचे. इन लोगों को पुरानी मतदाता सूची देख आश्चर्य हुआ. क्योंकि, सूची में मृतक और शिफ्टेड लोगों के नाम दर्ज हैं.
बीएलओ ने दी जानकारी
मतदाता सूची के सम्बंध में बीएलओ अजय कुशवाहा ने बताया कि मतदाता सूची में बहुत से लोगों का नाम नहीं दर्ज है. जानकारी लेने पहुंचे लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि सभी ने फार्म 6 भर कर जमा किए हैं. इसके बावजूद उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है.
अधिकारी टाल रहे
जानकारी करने वाले मतदाताओं ने पुरानी सूची के सम्बंध में नगर निगम प्रभारी जेपी सिंह से शिकायत की तो उन्होंने बात को टालते हुए कहा कि अभी पिछले साल के फार्म 6 पेंडिंग हैं.
निराश हुए नए मतदाता
मतदाता सूची में नाम न दर्ज होने पर कैम्पों में पहुंचे लोगों को निराशा हाथ लगी. लोगों ने कहा कि फार्म 6 भरकर भेजने के बाद भी उनके नाम सूची से गायब हैं. सूची में मृतक और शिफ्टेड लोगों के नाम अभी तक दर्ज हैं.
किस प्रकार दर्ज होंगे नाम
नये मतदाताओं को इस बार अपने मत का प्रयोग करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. सूची में नाम न होने के कारण शायद उन्हें मत का प्रोयग करने को भी न मिले. नये मतदाताओं के नाम आखिर कैसे दर्ज होंगे, जबकि अभी तक पिछले साल के ही फार्म 6 पेंडिंग पड़े हुए हैं. इसके लिए अभी नये मतदाताओं को कुछ और इंतजार करना पड़ेगा.