वाराणसी: इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में गुरुवार 28 जुलाई को प्रारंभ होने जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व नमामि गंगे ने देश के कॉमनवेल्थ गेम्स प्रतिभागियों की टुकड़ी को चियर किया. लोगों से एथलीटों का मनोबल ऊंचा रखने का आग्रह किया. वहीं 'नमामि गंगे' ने श्रीकाशी विश्वनाथ और मां गंगा से टीम इंडिया के विजयी होने का आशीर्वाद भी मांगा.
भारत की सिरमौर और पहचान मां गंगा के तट पर राष्ट्रीय ध्वज लेकर नमामि गंगे के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी. नमामि गंगे की टीम ने विश्वनाथ धाम में स्थापित भारत माता प्रतिमा की आरती उतारी. वहीं नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में गर्व से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टीम इंडिया के एथलीटों को अपना पूरा समर्थन देने के लिए काशीवासियों से आवाह्न किया.
नमामि गंगे ने भारतीय राष्ट्रमंडल दल को प्रोत्साहित करती स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों का आगाज 28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर होने जा रहा है, वहीं इसका समापन 8 अगस्त को होगा.
1930 से शुरू हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत 18वीं बार भाग लेने जा रहा है. इस साल 108 पुरुष और 107 महिला खिलाड़ियों के साथ भारत कुल 15 खेलों में हिस्सा लेगा, जिसमें क्रिकेट भी शामिल है. इस बार राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को भी जगह दी गई है. उन्होंने कहा कि देश और काशीवासियों से निवेदन है कि भारतीय खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करें ताकि वह अधिक से अधिक मेडल प्राप्त कर सकें.
इसे भी पढे़ं- शिवम के सपने को है धनुष की दरकार, क्या पीएम मोदी और सीएम योगी सुनेंगे पुकार!