वाराणसी: पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है. सरकार प्रशासन व आम जन सभी लोग अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं, कोई दवा ढूढ़ने में लगा है तो कोई दुआ कर रहा है, जिससे यह महामारी समाप्त हो जाए. इसी क्रम में इस महामारी से निजात दिलाने के लिए मुस्लिम महिलाओं ने मिसाल पेश की है. राम नवमी के अवसर पर कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए मुस्लिम महिलाओं ने श्रीराम की आरती करके मंगल कामना की है.
मुस्लिम महिलाओं ने की श्रीराम की आरती
वाराणसी के विशाल भारत संस्थान के अध्यक्ष और मुस्लिम महिला फाउंडेशन की ओर से गुरूवार को राम आरती की गई. मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि तबलीगी जमात के पाप से पूरे देश में अचानक से कोरोना से संक्रमित लोगों में जो वृद्धि हुई है, उससे भगवान राम ही मुक्त कराएंगे.
मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के लोगों ने कोरोना फैलाने का जो पाप किया है, उससे अब श्री राम ही मुक्ति दिला सकते हैं. पिछले 14 वर्षों से साम्प्रदायिक एकता की मिशाल पेश करते हुए मुस्लिम महिलाओं ने आज भी भगवान श्री राम की आरती की और संकट की इस घड़ी में देश को मुक्ति दिलाने की कामना की है.