वाराणसी: भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन आने ही वाला है. इसके लिए बहनें तैयारियों में लग गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से मुस्लिम महिलाओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ भगवान श्रीराम के लिए राखियां तैयार कर उन्हें पहुंचाने की तैयारी की हैं.
दरसअल, 2013 में जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब से काशी की मुस्लिम महिलायें मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी को राखी बनाकर भेज रही हैं. अब यह परम्परा में शामिल हो गया है. राखी का त्योहार वैसे तो भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है. लेकिन रक्षासूत्र का सम्बन्ध बहनों के साथ-साथ देश की रक्षा से भी है. चीन की धोखेबाजी और विस्तारवादी नीति से नाराज मुस्लिम महिलाओं ने न सिर्फ चीनी राखी के बहिष्कार की घोषणा की बल्कि उसका विकल्प भी दिया.
इसके अलावा मोदी राखी बनाकर वितरित भी की जायेगी. जिससे बहनें अपने भाई की कलाई पर मोदी राखी बांधकर सम्मान, सुरक्षा, संस्कार, स्वाभिमान और देश की रक्षा का भाव महसूस कर सकें. वहीं श्रीराम मंदिर के आन्दोलन में शहीद होने वाले परिवारों को श्रीराम राखी भेजी जायेगी.