ETV Bharat / state

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी व ट्रंप के लिए मुस्लिम महिलाओं ने तैयार की राखी - वाराणसी मुस्लिम महिलाओं ने बनाई राखी

वाराणसी जिले में मुस्लिम महिलाओं ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक विशेष प्रकार की राखी तैयार की है. यही नहीं महिलाओं ने नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व भगवान श्रीराम के लिए भी राखियां तैयार कर पहुंचाने की तैयारी की हैं.

मुस्लिम महिलाओं ने तैयार की राखी
मुस्लिम महिलाओं ने तैयार की राखी
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 1:52 PM IST

वाराणसी: भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन आने ही वाला है. इसके लिए बहनें तैयारियों में लग गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से मुस्लिम महिलाओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ भगवान श्रीराम के लिए राखियां तैयार कर उन्हें पहुंचाने की तैयारी की हैं.

दरसअल, 2013 में जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब से काशी की मुस्लिम महिलायें मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी को राखी बनाकर भेज रही हैं. अब यह परम्परा में शामिल हो गया है. राखी का त्योहार वैसे तो भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है. लेकिन रक्षासूत्र का सम्बन्ध बहनों के साथ-साथ देश की रक्षा से भी है. चीन की धोखेबाजी और विस्तारवादी नीति से नाराज मुस्लिम महिलाओं ने न सिर्फ चीनी राखी के बहिष्कार की घोषणा की बल्कि उसका विकल्प भी दिया.

मुस्लिम महिलाओं ने तैयार की राखी
मुस्लिम महिलाओं ने बनाई राखीइन्द्रश कुमार (लमही) के सुभाष भवन में मुस्लिम महिला फाउण्डेशन एवं विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मुस्लिम महिलाओं ने गीतों के साथ मोदी, ट्रम्प और इन्द्रेश के लिए राखी बनाया. मुस्लिम महिलाओं ने मोदी के ऊपर ढ़ोल की थाप के साथ स्वरचित गीत गाकर राखी बनाना शुरु किया. मुस्लिम महिलाओं ने मोदी गीत गाकर देश के लोगों को मोदी के कार्यों से परिचित कराया और बताया कि वो क्यों इतने वर्षों से मोदी को भाई मानती हैं और भरोसा करती हैं.मुस्लिम महिलाओं ने मोदी के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीनी सामानों का बहिष्कार कराकर चीन की आर्थिक सत्ता को घुटने पर लाने वाले सामाजिक नेता इन्द्रेश कुमार के नाम की भी राखी बनायी. महिलाओं ने इस राखी को भारतीय डाक से भेजने की तैयारी की है.

इसके अलावा मोदी राखी बनाकर वितरित भी की जायेगी. जिससे बहनें अपने भाई की कलाई पर मोदी राखी बांधकर सम्मान, सुरक्षा, संस्कार, स्वाभिमान और देश की रक्षा का भाव महसूस कर सकें. वहीं श्रीराम मंदिर के आन्दोलन में शहीद होने वाले परिवारों को श्रीराम राखी भेजी जायेगी.

वाराणसी: भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन आने ही वाला है. इसके लिए बहनें तैयारियों में लग गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से मुस्लिम महिलाओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ भगवान श्रीराम के लिए राखियां तैयार कर उन्हें पहुंचाने की तैयारी की हैं.

दरसअल, 2013 में जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब से काशी की मुस्लिम महिलायें मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी को राखी बनाकर भेज रही हैं. अब यह परम्परा में शामिल हो गया है. राखी का त्योहार वैसे तो भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है. लेकिन रक्षासूत्र का सम्बन्ध बहनों के साथ-साथ देश की रक्षा से भी है. चीन की धोखेबाजी और विस्तारवादी नीति से नाराज मुस्लिम महिलाओं ने न सिर्फ चीनी राखी के बहिष्कार की घोषणा की बल्कि उसका विकल्प भी दिया.

मुस्लिम महिलाओं ने तैयार की राखी
मुस्लिम महिलाओं ने बनाई राखीइन्द्रश कुमार (लमही) के सुभाष भवन में मुस्लिम महिला फाउण्डेशन एवं विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मुस्लिम महिलाओं ने गीतों के साथ मोदी, ट्रम्प और इन्द्रेश के लिए राखी बनाया. मुस्लिम महिलाओं ने मोदी के ऊपर ढ़ोल की थाप के साथ स्वरचित गीत गाकर राखी बनाना शुरु किया. मुस्लिम महिलाओं ने मोदी गीत गाकर देश के लोगों को मोदी के कार्यों से परिचित कराया और बताया कि वो क्यों इतने वर्षों से मोदी को भाई मानती हैं और भरोसा करती हैं.मुस्लिम महिलाओं ने मोदी के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीनी सामानों का बहिष्कार कराकर चीन की आर्थिक सत्ता को घुटने पर लाने वाले सामाजिक नेता इन्द्रेश कुमार के नाम की भी राखी बनायी. महिलाओं ने इस राखी को भारतीय डाक से भेजने की तैयारी की है.

इसके अलावा मोदी राखी बनाकर वितरित भी की जायेगी. जिससे बहनें अपने भाई की कलाई पर मोदी राखी बांधकर सम्मान, सुरक्षा, संस्कार, स्वाभिमान और देश की रक्षा का भाव महसूस कर सकें. वहीं श्रीराम मंदिर के आन्दोलन में शहीद होने वाले परिवारों को श्रीराम राखी भेजी जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.