ETV Bharat / state

पंडित महादेव प्रसाद मिश्र की स्मृति में काशी में संगीत समारोह का आयोजन - ceremony in memory of pandit mahadev prasad mishra

वाराणसी के अस्सी घाट पर सुबह से बनारस मंच पर देश के संगीतकार, ठुमरी सम्राट पंड़ित महादेव प्रसाद मिश्र की स्मृति में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं संस्कार भारती एवं पंड़ित महादेव प्रसाद मिश्र संगीत संस्थान और सुबह ए बनारस द्वारा 27 एवं 28 नवंबर 2021 सायंकाल पंड़ित महादेव प्रसाद मिश्र स्मृति संगीत समारोह के प्रथम चरण का आयोजन किया गया है.

काशी में संगीत समारोह का आयोजन
काशी में संगीत समारोह का आयोजन
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 10:18 PM IST

वाराणसीः ठुमरी सम्राट पंडित महादेव प्रसाद मिश्र की स्मृति में संस्कृति विभाग उतर प्रदेश सरकार एवं संस्कार भारती एवं पं. महादेव प्रसाद मिश्र संगीत संस्थान और सुबह ए बनारस द्वारा 27 एवं 28 नवंबर 2021 सायंकाल पं. महादेव प्रसाद मिश्र स्मृति संगीत समारोह के प्रथम चरण का आयोजन किया गया है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति राजा मानसिंह तोमर ने शिरकत की. संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. चित्तरंजन ज्योतिषी एवं विशिष्ट अतिथि पद्मश्री प्रोफेसर राजेश्वर आचार्य, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी एवं विशिष्ट लोग उपस्थित रहे. इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ पं. गणेश प्रसाद मिश्र ने मंगलाचरण एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ. आरंभ में पद्मश्री प्रोफेसर राजेश्वर आचार्य जी ने पं. महादेव मिश्र जी के सांगीतिक कृतित्व को अविस्मरणीय बताते हुए उन्हें साक्षात महादेब शंकर जैसा फक्कड़ सरल एवं बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न आनंदमूर्ति कलाकार के रूप में चिर स्मरणीय बताया.

गणेश वंदना के साथ काशी के विभिन्न कलाकारों ने मंच साझा किया और प्रस्तुति दी. बनारस की पहचान ठुमरी गाया गया और उसके बाद कत्थक हुआ. प्रसिद्ध बांसुरी वादक महेंद्र प्रसन्ना ने भी प्रस्तुति दिया.

इसे भी पढ़ें- वसीम रिजवी का चैलेंज: अगर ओवैसी मेरी किताब पढ़ लेंगे तो अपनी दाढ़ी कटवाकर इस्लाम धर्म से मुंह फेर लेंगे

सौरव श्रीवास्तव ने बताया कि आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. काशी के मूर्धन्य विद्वान स्मृति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिन्होंने ठुमरी, टप्पा, दादरा ने एक नई पहचान दिलाया. आज की प्रस्तुति में सबसे पहले पंडित गणेश प्रसाद ने अपने नए कलाकारों के साथ शानदार प्रस्तुति दिया.

वाराणसीः ठुमरी सम्राट पंडित महादेव प्रसाद मिश्र की स्मृति में संस्कृति विभाग उतर प्रदेश सरकार एवं संस्कार भारती एवं पं. महादेव प्रसाद मिश्र संगीत संस्थान और सुबह ए बनारस द्वारा 27 एवं 28 नवंबर 2021 सायंकाल पं. महादेव प्रसाद मिश्र स्मृति संगीत समारोह के प्रथम चरण का आयोजन किया गया है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति राजा मानसिंह तोमर ने शिरकत की. संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. चित्तरंजन ज्योतिषी एवं विशिष्ट अतिथि पद्मश्री प्रोफेसर राजेश्वर आचार्य, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी एवं विशिष्ट लोग उपस्थित रहे. इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ पं. गणेश प्रसाद मिश्र ने मंगलाचरण एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ. आरंभ में पद्मश्री प्रोफेसर राजेश्वर आचार्य जी ने पं. महादेव मिश्र जी के सांगीतिक कृतित्व को अविस्मरणीय बताते हुए उन्हें साक्षात महादेब शंकर जैसा फक्कड़ सरल एवं बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न आनंदमूर्ति कलाकार के रूप में चिर स्मरणीय बताया.

गणेश वंदना के साथ काशी के विभिन्न कलाकारों ने मंच साझा किया और प्रस्तुति दी. बनारस की पहचान ठुमरी गाया गया और उसके बाद कत्थक हुआ. प्रसिद्ध बांसुरी वादक महेंद्र प्रसन्ना ने भी प्रस्तुति दिया.

इसे भी पढ़ें- वसीम रिजवी का चैलेंज: अगर ओवैसी मेरी किताब पढ़ लेंगे तो अपनी दाढ़ी कटवाकर इस्लाम धर्म से मुंह फेर लेंगे

सौरव श्रीवास्तव ने बताया कि आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. काशी के मूर्धन्य विद्वान स्मृति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिन्होंने ठुमरी, टप्पा, दादरा ने एक नई पहचान दिलाया. आज की प्रस्तुति में सबसे पहले पंडित गणेश प्रसाद ने अपने नए कलाकारों के साथ शानदार प्रस्तुति दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.