वाराणसी : जनपद के कपसेठी थाना क्षेत्र स्थित मटुका गांव के तक्खु की बावली बाजार में गुरुवार को कंचन पटेल नामक विवाहिता की फावड़े से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कपसेठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी महिला को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई.
जानकारी के अनुसार मटुका गांव के तक्खु की बावली निवासी पेशे से डॉक्टर राखी पटेल पुत्री बजरंगी पटेल ने कंचन पटेल को फोन कर अपने घर पर बुलाया और फिर फावड़े से उसकी गर्दन पर वारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. इस दौरान मृतका के देवर राजीव कुमार सिंह पटेल ने बताया कि डॉक्टर और पूर्व प्रधान प्रत्याशी राखी सिंह ने उनकी भाभी कंचन वर्मा को सुबह फोन करके बुलाया और कहा कि उनके कपड़े पर डिजाइन बनवाना है. इसके बाद भाभी भाई के साथ वहां गई और फिर फावड़े से गला काट कर उनकी हत्या कर दी गई. इसकी जानकारी राखी ने उनके भाई को कॉल कर दी.
यह भी पढ़ें- मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने टेका बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था, कल सीएम योगी करेंगे विशेष मुलाकात
वहीं, पीड़ित ने आगे कहा कि घटना में शामिल राखी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो मौके से फरार है. उनकी मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करें. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर न्याय दिलाए. मृतका की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप