वाराणसी : नगर निगम कार्यालय पर गुरुवार को पदोन्नति और लिपिक कर्मचारी की बहाली की मांग को लेकर नगर निगम कर्मचारी संघ क्रमिक अनशन पर बैठ गए. नगर निगम कार्यालय में चार सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन का आयोजन किया गया है. अनशनरत लोगों ने कहा कि आंदोलन के दूसरे चरण में अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वो लोग भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे.
ये हैं चार सूत्रीय मांगें
काशी नगर निगम कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश बैनर तले तीन दिवसीय क्रमिक अनशन शुरू किया गया है. कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांग को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि वरिष्ठता के आधार पर उन्हें पदोन्नति दी जाए. और जिन कर्मचारियों को वर्दी नहीं मिली, उन्हें तत्काल वर्दी मुहैया कराई जाए. साथ ही माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार नगर निगम वरिष्ठता को ध्यान में रखकर पदोन्नति का रास्ता प्रशस्त करें. साथ ही साथी अजय वरिष्ठ लिपिक की बहाली की जाए. कर्मचारियों का कहना है जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक वो लगातार धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे. क्रमिक तीसरे चरण में हम भूख हड़ताल करेंगे.