वाराणसी: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों (Municipal elections in Uttar Pradesh) को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति है. ओबीसी आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट के आदेश और सरकार के रुख से अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि निकाय चुनाव कब होंगे. उत्तर प्रदेश में अधिकांश नगर निगम में निगम सदन का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो जाएगा. कार्यकाल पूरा होने से पहले अपनी छवि को सुधारने के लिए पार्षद पिछले 2 महीने से धड़ाधड़ एक के बाद शिलान्यास के पत्थर लगवा रहे हैं (foundation stone in the streets of Varanasi).
वाराणसी नगर निगम में बीजेपी के मेयर (BJP Mayor in Varanasi) हैं. 90 सीटों वाले निगम सदन में बीजेपी के पार्षदों की संख्या 35 है. इसके अलावा निर्दलीय और अन्य पार्टियों के पार्षद निगम सदन में हैं. वाराणसी नगर निगम (Varanasi Municipal corporation) में भी 6 जनवरी को 90 वॉर्ड के पार्षदों का 5 साल का कार्यकाल पूरा होने वाला है. इससे पहले वाराणसी में 2 महीने के अंदर 70 करोड़ की अनुमानित लागत वाले 150 से अधिक योजनाओं का शिलान्यास किया गया.
कार्यकाल पूरा होने के कुछ दिन पहले योजनाओं का शिलान्यास तो हो रहा है, मगर इसका लोकार्पण कौन करेगा? मेयर मृदुला जयसवाल से ईटीवी भारत से कहा कि शिलान्यास कब करेंगे और लोकार्पण कब होगा, यह हमारे हाथ में है ही नहीं. नगर निगम वित्त आयोग और फंड के आधार पर चलता है. हमारे पास जब 2 महीने पहले बनाए गए प्लान के अनुरूप फंड आया तो हमने योजनाओं का शिलान्यास शुरू किया. इन प्रोजेक्ट उन इलाकों में शुरू किए गए हैं, जो हाल ही में नगर निगम की सीमा में शामिल किए गए हैं. यहां काम की जरूरत थी और इसलिए इन क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है.
पढ़ें : बाबा विश्वनाथ धाम का प्रसाद भी बनेगा बड़ा ब्रांड, स्वाद और क्वालिटी से होगी पहचान