ETV Bharat / state

नगर निगम बनारस के नदेसर तालाब पर बनाएगा स्ट्रीट बाजार, मिलेंगी ये सुविधाएं

यूपी के वाराणसी जिले में नगर निगम नदेसर तालाब पर स्ट्रीट बाजार बनाने जा रहा है. यह पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा. आने वाले 6 माह के अंदर यह पूरा इलाका एक नए पर्यटन सेंटर के रूप में डेवलप होगा.

नगर निगम बनारस के नदेसर तालाब पर बनाएगा स्ट्रीट बाजार
नगर निगम बनारस के नदेसर तालाब पर बनाएगा स्ट्रीट बाजार
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 2:15 PM IST

वाराणसी: जिले में तमाम विकास कार्यों के बीच बनारस को सुव्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाने के लिए कई प्लान तैयार किए जा रहे हैं. इनमें से एक प्लान तैयार किया गया है नदेसर तालाब के किनारे स्ट्रीट बाजार बनाए जाने का, नगर निगम की तरफ से इस स्ट्रीट बाजार को तैयार करने की प्लानिंग की गई है, जिसके लिए अधिकारियों ने यहां मौका मुआयना भी कर लिया है.

पर्यटन की दृष्टि से होगा विकसित

नगर आयुक्त गौरांग राठी के मुताबिक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए तालाब का सुंदरीकरण किया जाएगा. तालाब की सफाई के साथ ही इसमें साफ पानी भरा जाएगा और किनारे पक्के घाट भी बनाए जाएंगे. पाथ-वे के साथ ही बैठने के लिए बेंच, लोगों के टहलने के लिए रास्ता, हेरिटेज लाइट और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. तालाब की चारदीवारी के बाहर स्ट्रीट बाजार डेवेलप किया जाएगा.

मोटर गैराज के मालिकों को भेजा जा रहा नोटिस

इस बाजार में अस्थाई दुकानों की व्यवस्था होगी. खाने-पीने से लेकर चाय कॉफी इत्यादि दुकानों को यहां पर लगाने के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस पूरे क्षेत्र को डेवलप किया जाएगा. नगर आयुक्त के मुताबिक इस इलाके में अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए अभियान भी शुरू किया जा चुका है. सबसे बड़ी दिक्कत मोटर गैराज के मालिक आ रहे हैं. जिनको चेतावनी दी गई है और उन्हें तत्काल सड़कों पर पड़ी गाड़ियों को हटाने और बेवजह जगह घेर कर रखे दुकानदारों को नोटिस जारी कर तत्काल कार्रवाई के लिए भी कहा गया है. फिलहाल इस प्लानिंग को जल्द मूर्त रूप देने के लिए अधिकारी निरीक्षण कर चुके हैं. माना जा रहा है कि आने वाले 6 माह के अंदर यह पूरा इलाका एक नए पर्यटन सेंटर के रूप में डेवलप होगा.

वाराणसी: जिले में तमाम विकास कार्यों के बीच बनारस को सुव्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाने के लिए कई प्लान तैयार किए जा रहे हैं. इनमें से एक प्लान तैयार किया गया है नदेसर तालाब के किनारे स्ट्रीट बाजार बनाए जाने का, नगर निगम की तरफ से इस स्ट्रीट बाजार को तैयार करने की प्लानिंग की गई है, जिसके लिए अधिकारियों ने यहां मौका मुआयना भी कर लिया है.

पर्यटन की दृष्टि से होगा विकसित

नगर आयुक्त गौरांग राठी के मुताबिक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए तालाब का सुंदरीकरण किया जाएगा. तालाब की सफाई के साथ ही इसमें साफ पानी भरा जाएगा और किनारे पक्के घाट भी बनाए जाएंगे. पाथ-वे के साथ ही बैठने के लिए बेंच, लोगों के टहलने के लिए रास्ता, हेरिटेज लाइट और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. तालाब की चारदीवारी के बाहर स्ट्रीट बाजार डेवेलप किया जाएगा.

मोटर गैराज के मालिकों को भेजा जा रहा नोटिस

इस बाजार में अस्थाई दुकानों की व्यवस्था होगी. खाने-पीने से लेकर चाय कॉफी इत्यादि दुकानों को यहां पर लगाने के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस पूरे क्षेत्र को डेवलप किया जाएगा. नगर आयुक्त के मुताबिक इस इलाके में अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए अभियान भी शुरू किया जा चुका है. सबसे बड़ी दिक्कत मोटर गैराज के मालिक आ रहे हैं. जिनको चेतावनी दी गई है और उन्हें तत्काल सड़कों पर पड़ी गाड़ियों को हटाने और बेवजह जगह घेर कर रखे दुकानदारों को नोटिस जारी कर तत्काल कार्रवाई के लिए भी कहा गया है. फिलहाल इस प्लानिंग को जल्द मूर्त रूप देने के लिए अधिकारी निरीक्षण कर चुके हैं. माना जा रहा है कि आने वाले 6 माह के अंदर यह पूरा इलाका एक नए पर्यटन सेंटर के रूप में डेवलप होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.