वाराणसी: लगभग 1 महीने से ज्यादा वक्त तक चलने वाले वाराणसी में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को जगह-जगह पर भव्य उद्घाटन हुआ है. मंत्री, विधायक, महापौर से लेकर अधिकारियों तक में अलग-अलग जगह पर इस आयोजन की शुरुआत की. पहले दिन शहर से लेकर देहात तक खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया. सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ में यूपी कॉलेज में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
विभिन्न प्रतियोगिताओं में 11 वर्ष से लेकर 103 वर्ष तक के 270000 खिलाड़ी अपना जलवा दिखाएंगे. ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक 27 खेलों में बालक बालिका पुरुष महिला ट्रांसजेंडर दिव्यांग हिस्सा लेंगे. मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि संसद खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत नवरात्रि के मौके पर हुई है. जिसके जरिए मिशन शक्ति को भी आगे बढ़ाने के काम किया जाएगा. खेलकूद प्रतियोगिता के तहत 342 स्थान पर 27 खेलों का आयोजन 8 नवंबर तक किया जाएगा.
277642 लोगों ने इसमें अपना पंजीकरण करवाया है. प्रतियोगिता में पुरुष प्रतियोगियों की संख्या 164250 है जबकि 165 ट्रांसजेंडरों के साथ ही 113227 महिलाओं का पंजीकरण है. हिमांशु नागपाल ने कहा कि कुल 27 प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें सभी खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे. 342 जगहों पर 27 खेलों का आयोजन 8 नवंबर तक होगा. दो लाख 77 हजार 642 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है. इस प्रतियोगिता में पुरुष खिलाड़ियों की संख्या एक लाख 64 हजार 250 है. वहीं एक लाख 13 हजार 227 महिला खिलाड़ियों ने भी पंजीकरण कराया है. 165 ट्रांसजेंडर्स ने भी प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराया. इसमें 27 प्रतियोगिताएं हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- Explosion in Meerut: मेरठ में साबुन फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 की मौत और चार अन्य घायल