ETV Bharat / state

इस विश्वविद्यालय में करना चाहते हैं मॉर्निंग वॉक, तो देनी होगी फीस

वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अगर आप मॉर्निंग वॉक करना चाहते हैं, तो आपको शुल्क देना होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा एक नियमावली बनाई गई है.

fees for the morning walk
मॉर्निंग वॉक के लिए देनी होगी फीस
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 1:11 PM IST

वाराणसीः संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अगर आप मॉर्निंग वॉक करना चाहते हैं, तो आपको शुल्क देना होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा एक नियमावली बनाई गई है. जिसके अनुसार सर्दी में सुबह 5 से 9 बजे तक और गर्मी में सुबह 4:30 से 8 बजे तक भ्रमण का समय निर्धारित किया गया है. जहां प्रति व्यक्ति 200 रुपये महीने शुल्क लिया जाएगा. इसके साथ ही पंजीकरण शुल्क भी देना होगा.

पंजीकरण शुल्क भी अनिवार्य
मार्निंग वॉक के लिए मंथली शुल्क के साथ पंजीकरण शुल्क भी देना होगा. आपको बता दें जहां प्रति व्यक्ति 200 रुपए महीने शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं 250 रुपए पंजीकरण शुल्क भी लिया जाएगा. इसके साथ ही 5 से 12 साल तक के बच्चों के लिए 100 रुपये प्रति माह शुल्क देना होगा. नियमावली के अनुसार अभिभावक के साथ आने वाले 5 साल तक के बच्चों का कोई शुल्क नहीं लगेगा.

खेल मैदान के लिए भी शुल्क निर्धारित
विश्वविद्यालय की नियमावली के अनुसार खेल मैदान के उपयोग के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है. जहां छात्रों के अभ्यास से रिक्त होने की स्थिति में बाहरी लोगों को सामूहिक अभ्यास के लिए 10 हजार रुपए पंजीकरण शुल्क और 200 रुपये प्रति खिलाड़ी की धनराशि तय की गई है.

दिव्यांगों की फीस होगी माफ
आम लोगों के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है. लेकिन दिव्यांगों से कोई भी फीस नहीं ली जाएगी. इसके लिए चीफ प्रॉक्टर की ओर से परिचय पत्र बनाया जा रहा है. सभी दिव्यांगों के लिए परिचय पत्र बनवाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह और महत्वपूर्ण अवसरों पर बाहरी लोगों को परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

वाराणसीः संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अगर आप मॉर्निंग वॉक करना चाहते हैं, तो आपको शुल्क देना होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा एक नियमावली बनाई गई है. जिसके अनुसार सर्दी में सुबह 5 से 9 बजे तक और गर्मी में सुबह 4:30 से 8 बजे तक भ्रमण का समय निर्धारित किया गया है. जहां प्रति व्यक्ति 200 रुपये महीने शुल्क लिया जाएगा. इसके साथ ही पंजीकरण शुल्क भी देना होगा.

पंजीकरण शुल्क भी अनिवार्य
मार्निंग वॉक के लिए मंथली शुल्क के साथ पंजीकरण शुल्क भी देना होगा. आपको बता दें जहां प्रति व्यक्ति 200 रुपए महीने शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं 250 रुपए पंजीकरण शुल्क भी लिया जाएगा. इसके साथ ही 5 से 12 साल तक के बच्चों के लिए 100 रुपये प्रति माह शुल्क देना होगा. नियमावली के अनुसार अभिभावक के साथ आने वाले 5 साल तक के बच्चों का कोई शुल्क नहीं लगेगा.

खेल मैदान के लिए भी शुल्क निर्धारित
विश्वविद्यालय की नियमावली के अनुसार खेल मैदान के उपयोग के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है. जहां छात्रों के अभ्यास से रिक्त होने की स्थिति में बाहरी लोगों को सामूहिक अभ्यास के लिए 10 हजार रुपए पंजीकरण शुल्क और 200 रुपये प्रति खिलाड़ी की धनराशि तय की गई है.

दिव्यांगों की फीस होगी माफ
आम लोगों के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है. लेकिन दिव्यांगों से कोई भी फीस नहीं ली जाएगी. इसके लिए चीफ प्रॉक्टर की ओर से परिचय पत्र बनाया जा रहा है. सभी दिव्यांगों के लिए परिचय पत्र बनवाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह और महत्वपूर्ण अवसरों पर बाहरी लोगों को परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.