वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल संवाद के बाद काशी के मोमोज विक्रेता अरविंद मौर्या की किस्मत बदल गई. लॉकडाउन के पहली अरविंद की दुकान पर जहां सन्नाटा पसरा हुआ करता था वहीं अब उसकी दुकान पर भीड़ उमड़ पड़ी है. अरविंद की दुकान पर आने वाला हर कस्टमर अरविंद के साथ सेल्फी लेना चाहता है. पीएम मोदी से बात करने के बाद स्ट्रीट वेंडर अरविंद मौर्या की दुकान पर मोमोज और कॉफी की डिमांड बढ़ गई है.
पीएम मोदी से संवाद के बाद मोमोज विक्रेता के आए 'अच्छे दिन', बिक्री हुई दोगुनी - दुर्गाकुंड पर मोमोज की दुकान
पीएम मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना के यूपी के स्ट्रीट वेंडरों से वर्चुअल संवाद किया था. इस दौरान पीएम ने वाराणसी के मोमोज दुकानदार अरविंद मौर्या से भी बात की थी. इस संवाद के बाद अरविंद की दुकान मोमोज लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
अरविंद मौर्या की मोमोज की दुकान
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल संवाद के बाद काशी के मोमोज विक्रेता अरविंद मौर्या की किस्मत बदल गई. लॉकडाउन के पहली अरविंद की दुकान पर जहां सन्नाटा पसरा हुआ करता था वहीं अब उसकी दुकान पर भीड़ उमड़ पड़ी है. अरविंद की दुकान पर आने वाला हर कस्टमर अरविंद के साथ सेल्फी लेना चाहता है. पीएम मोदी से बात करने के बाद स्ट्रीट वेंडर अरविंद मौर्या की दुकान पर मोमोज और कॉफी की डिमांड बढ़ गई है.