ETV Bharat / state

पीएम मोदी से संवाद के बाद मोमोज विक्रेता के आए 'अच्छे दिन', बिक्री हुई दोगुनी - दुर्गाकुंड पर मोमोज की दुकान

पीएम मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना के यूपी के स्ट्रीट वेंडरों से वर्चुअल संवाद किया था. इस दौरान पीएम ने वाराणसी के मोमोज दुकानदार अरविंद मौर्या से भी बात की थी. इस संवाद के बाद अरविंद की दुकान मोमोज लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

अरविंद मौर्या की मोमोज की दुकान
अरविंद मौर्या की मोमोज की दुकान
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 9:53 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल संवाद के बाद काशी के मोमोज विक्रेता अरविंद मौर्या की किस्मत बदल गई. लॉकडाउन के पहली अरविंद की दुकान पर जहां सन्नाटा पसरा हुआ करता था वहीं अब उसकी दुकान पर भीड़ उमड़ पड़ी है. अरविंद की दुकान पर आने वाला हर कस्टमर अरविंद के साथ सेल्फी लेना चाहता है. पीएम मोदी से बात करने के बाद स्ट्रीट वेंडर अरविंद मौर्या की दुकान पर मोमोज और कॉफी की डिमांड बढ़ गई है.

संवाद के बाद दुकान की रौनक आई वापस
पीएम के संवाद के बाद दुकान पर वापस रौनकवैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद वाराणसी के दुर्गाकुंड इलाके में जिस मोमोस की दुकान पर बिक्री ना के बराबर हो गई थी, वहीं पीएम मोदी के 27 अक्टूबर के संवाद के बाद दुकान की रौनक वापस आ गई है. दुकान पर ग्राहकों की भीड़ आने से अरविंद के चेहरे पर मुस्कान सी आ गई है.प्रतिदिन की आय में हुई बढ़ोतरीवर्चुअल संवाद के बाद दुर्गाकुंड के मोमोस विक्रेता अरविंद मौर्या की आय में प्रतिदिन के मुकाबले 60 से 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अरविंद की माने तो लॉकडाउन के पहले वह प्रतिदिन 1300 से 1500 रुपए की बिक्री किया करते थे, लेकिन अब पीएम मोदी से संवाद के बाद उनकी प्रतिदिन की बिक्री 25 सौ से 26 सौ रुपए तक पहुंच गई है.
momos seller arvind maurya
दुर्गाकुंड में हैं अरविंद की मोमोज की दुकान
डिजिटल पेमेंट पर देते हैं फ्री मोमोसदुर्गाकुंड पर मोमोज की दुकान लगाने वाले अरविंद मौर्या अपने ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और डिजिटल पेमेंट करने वाले को एक मोमोज फ्री देते हैं. अरविंद मौर्या बताते हैं कि "हमारे दुकान पर मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मोमोज खरीदने वाले लोगों को एक मोमोज फ्री में दिया जाता है. साथ ही डिजिटल पेमेंट करने वाले को भी एक मोमोज एक्स्ट्रा दिया जाता है."
momos seller arvind maurya
मोमोज बेचते अरविंद मौर्या
पीएम मोदी ने अरविंद से की थी बातप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत 27 अक्टूबर को यूपी के स्ट्रीट वेंडरों से वर्चुअल संवाद किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मोमोज दुकानदार अरविंद मौर्या से भी बात की थी. इस दौरान अरविंद मौर्या से पीएम नरेंद्र मोदी ने पूछा था कि "कोरोना से बचाव को लेकर क्या किया जाता है? बनारस में तो लोगों की भीड़ बहुत लगती होगी?" इस पर अरविंद मौर्या ने पीएम मोदी को बताया कि "यहां मास्क लगाकर आने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने वालों को अपनी तरफ से एक मोमोज फ्री में देकर प्रोत्साहित किया जाता है कि वह इन नियमों का पालन करें."

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल संवाद के बाद काशी के मोमोज विक्रेता अरविंद मौर्या की किस्मत बदल गई. लॉकडाउन के पहली अरविंद की दुकान पर जहां सन्नाटा पसरा हुआ करता था वहीं अब उसकी दुकान पर भीड़ उमड़ पड़ी है. अरविंद की दुकान पर आने वाला हर कस्टमर अरविंद के साथ सेल्फी लेना चाहता है. पीएम मोदी से बात करने के बाद स्ट्रीट वेंडर अरविंद मौर्या की दुकान पर मोमोज और कॉफी की डिमांड बढ़ गई है.

संवाद के बाद दुकान की रौनक आई वापस
पीएम के संवाद के बाद दुकान पर वापस रौनकवैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद वाराणसी के दुर्गाकुंड इलाके में जिस मोमोस की दुकान पर बिक्री ना के बराबर हो गई थी, वहीं पीएम मोदी के 27 अक्टूबर के संवाद के बाद दुकान की रौनक वापस आ गई है. दुकान पर ग्राहकों की भीड़ आने से अरविंद के चेहरे पर मुस्कान सी आ गई है.प्रतिदिन की आय में हुई बढ़ोतरीवर्चुअल संवाद के बाद दुर्गाकुंड के मोमोस विक्रेता अरविंद मौर्या की आय में प्रतिदिन के मुकाबले 60 से 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अरविंद की माने तो लॉकडाउन के पहले वह प्रतिदिन 1300 से 1500 रुपए की बिक्री किया करते थे, लेकिन अब पीएम मोदी से संवाद के बाद उनकी प्रतिदिन की बिक्री 25 सौ से 26 सौ रुपए तक पहुंच गई है.
momos seller arvind maurya
दुर्गाकुंड में हैं अरविंद की मोमोज की दुकान
डिजिटल पेमेंट पर देते हैं फ्री मोमोसदुर्गाकुंड पर मोमोज की दुकान लगाने वाले अरविंद मौर्या अपने ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और डिजिटल पेमेंट करने वाले को एक मोमोज फ्री देते हैं. अरविंद मौर्या बताते हैं कि "हमारे दुकान पर मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मोमोज खरीदने वाले लोगों को एक मोमोज फ्री में दिया जाता है. साथ ही डिजिटल पेमेंट करने वाले को भी एक मोमोज एक्स्ट्रा दिया जाता है."
momos seller arvind maurya
मोमोज बेचते अरविंद मौर्या
पीएम मोदी ने अरविंद से की थी बातप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत 27 अक्टूबर को यूपी के स्ट्रीट वेंडरों से वर्चुअल संवाद किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मोमोज दुकानदार अरविंद मौर्या से भी बात की थी. इस दौरान अरविंद मौर्या से पीएम नरेंद्र मोदी ने पूछा था कि "कोरोना से बचाव को लेकर क्या किया जाता है? बनारस में तो लोगों की भीड़ बहुत लगती होगी?" इस पर अरविंद मौर्या ने पीएम मोदी को बताया कि "यहां मास्क लगाकर आने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने वालों को अपनी तरफ से एक मोमोज फ्री में देकर प्रोत्साहित किया जाता है कि वह इन नियमों का पालन करें."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.