वाराणसी: जिले के एसएसपी कार्यालय के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने पूरे परिवार के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद आनन-फानन में पूरे परिवार को राजकीय चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने परिवार के सदस्यों की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीते दिनों कैंट स्टेशन से लड़की को मुंबई ले जाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी थी. खोजबीन में पता चला कि लड़की को हीरोइन बनने का प्रलोभन दिया गया था. वहीं बाद में लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया गया.
यही नहीं पीड़ता ने इस पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को जेल भेज दिया था. वहीं तीन लोग पुलिस की गिरफ्त से अभी तक दूर थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जिस तरीके से पूरी घटना को अंजाम दिया गया है, वह कहीं न कहीं कुछ लोगों की मिलीभगत से पूरी घटना देने का मामला लगता है.