ETV Bharat / state

मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी: देश को समर्पित पीएम मोदी का क्या है मैजिक, इसको डिकोड करती नई किताब

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 10:46 AM IST

पीएम नरेंद्र मोदी के 20 साल के राजनीतिक जीवन को लेकर 'मोदी@20' किताब का वाराणसी में हिंदी में विमोचन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इस किताब का विमोचन किया गया. क्या आप जानते हैं कि इस किताब में क्या खास है और क्यों इस किताब को मोदी @20 के नाम से जाना जा रहा है. तो आइए हम बताते हैं. आपको इस किताब की बातें और पीएम मोदी के जीवन के सक्सेस को वह कोड जिसे डिकोड करने के लिए किताब को तैयार किया गया है.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार 7 अक्टूबर, 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला था. 7 अक्टूबर, 2021 को उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की चुनावी राजनीति में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पद पर काम करते हुए अपने 20 साल पूरे किए. इन दो दशकों की खास बात ये है कि इनमें 'आइडिया ऑफ मोदी यानी मोदी के विचार' का विस्तार हुआ है. 130 करोड़ भारतीयों की सेवा को समर्पित इस महत्वपूर्ण यात्रा के 20 साल पूरे होने के अवसर पर यह भी समझना चाहिए कि 'मोदी मैजिक क्या है और यह कैसे काम करता है. यह समझना भी महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने 'आइडिया ऑफ इंडिया' को कैसे आकार दे रहे हैं. इन्हीं सवालों का जवाब नई किताब ‘मोदी@20' ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ दे रही है. जिसका विमोचन खुद गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में किया था.

पुस्तक में पीएम मोदी पर नामी गिरामी हस्तियों की राय 'मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' पुस्तक कुल 21 अध्याय का एक संकलन है, जिसे देश की प्रतिष्ठित और अपने-अपने क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ रही हस्तियों ने लिखा है. इस पुस्तक की प्रस्तावना स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर ने लिखी है, जिन्हें भारत के हर प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने और उनके साथ निकटता से बातचीत करने का गौरव प्राप्त था. इसलिए इस पुस्तक में पीएम मोदी को लेकर लताजी के विचार अद्वितीय ही माने जा सकते हैं. इस पुस्तक के पहले अध्याय 'मोदी निर्विवादित यूथ आइकॉन क्यों हैं' में भारतीय बैडमिंटन की गौरव और विश्व विजेता-पीवी सिंधु ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों के माध्यम से 'मोदी मैजिक' की व्याख्या की है. सिंधु ने लिखा है कि कैसे प्रधानमंत्री ने ‘कैसे होगा से होगा कैसे नहीं की’ की सोच को बदला है. उन्होंने कभी किसी समस्या को एक समस्या के रूप में नहीं देखा, बल्कि देश में छिपी क्षमता को सर्वश्रेष्ठ परिणामों के लिए अनुकूलित करने के अवसर के रूप में देखा है.

जाने माने लेखक अमीश त्रिपाठी अपने अध्याय- 'मोदी, भगीरथ प्रयासी' में लिखते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अतीत के भारत में मजबूती से निहित आने वाले कल के भारत का निर्माण कर रहे हैं, जो अपनी सभ्यतागत विरासत से सीख लेते हुए भारत के प्रभुत्व को एक राष्ट्र-राज्य के रूप में नहीं, बल्कि एक सभ्यतागत राष्ट्र के रूप में सामने रख रहे हैं. अपने सभी संबोधनों में प्रधानमंत्री का स्पष्ट संदेश है, हमें याद रखना चाहिए कि हम कौन हैं.

'मोदी@20' ड्रीम्स मीट डिलीवरी’, विश्लेषणात्मक व अकादमिक, दोनों शैलियों का संग्रह है. विभिन्न क्षेत्रों के योगदानकर्ताओं द्वारा साझा किए गए व्यक्तिगत आलेखों से युक्त है. इनमें राजनीति (अमित शाह), खेल (पीवी सिंधु), कला (अनुपम खेर), अर्थशास्त्र (अरविंद पनगढ़िया), लोकप्रिय लेखक (अमीश त्रिपाठी और सुधा मूर्ति), प्रौद्योगिकी (नंदन नीलेकणी), डेटा विज्ञान (शनिका रवि), चुनाव विज्ञान (प्रदीप गुप्ता), स्वास्थ्य (डॉ. देवी शेट्टी), निजी उद्यम (उदय कोटक), आध्यात्मिकता (सद्गुरु), राष्ट्रीय सुरक्षा (अजीत डोभाल) और कूटनीति (डॉ. एस. जयशंकर) शामिल हैं.

कल्याणकारी योजनाओं को 100 फीसदी जनता तक पहुंचाने का उनका वादा, अंत्योदय की बात करते हुए दीन दयाल उपाध्याय के देखे गए सपने की निरंतरता ही कही जा सकती है. 'मोदी@20' पुस्तक एक ऐसे व्यक्ति के भगीरथ प्रयास को विस्तार से सामने लाती है, जो लोगों के सपनों को पूरा करने के मामले में अपनी पूरी ताकत झोंक देता है. लेखकों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी जिस स्तर पर और जिस समर्पण के साथ काम कर रहे हैं. वे सभी देशवासियों को उम्मीद से भर देता है कि काम होगा कैसे नहीं. पिछले 20 वर्षों में लोगों की नजरों में उनकी लोकप्रियता केवल बढ़ी है.

जब पश्चिमी देशों ने भारत को जलवायु संकट के लिए दोषी साबित करने के प्रयास किए. प्रधानमंत्री ने विश्व को याद दिलाया कि भारतीय पृथ्वी सूक्त (अथर्ववेद) के लेखक, विश्वासी और अभ्यासी हैं, जिसमें प्रकृति और पर्यावरण के बारे में अद्वितीय ज्ञान है. उन्होंने ग्लासगो में कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी) में जलवायु संकट से लड़ने के लिए आपसी मतभेदों को दूर रखते हुए विश्व से एक साथ आने का आह्वान किया. अद्भुत निरंतरता के साथ वे वैश्विक नेतृत्व लोकप्रियता की सूची में शीर्ष पायदान पर रहे हैं और संभवत, यह एक जन नेता के रूप में उनकी यात्रा का सबसे उल्लेखनीय पहलू रहा है.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी में सीएम योगी ने किया मोदी @20 पुस्तक का विमोचन, कहा-मोदी है तो मुमकिन है

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार 7 अक्टूबर, 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला था. 7 अक्टूबर, 2021 को उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की चुनावी राजनीति में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पद पर काम करते हुए अपने 20 साल पूरे किए. इन दो दशकों की खास बात ये है कि इनमें 'आइडिया ऑफ मोदी यानी मोदी के विचार' का विस्तार हुआ है. 130 करोड़ भारतीयों की सेवा को समर्पित इस महत्वपूर्ण यात्रा के 20 साल पूरे होने के अवसर पर यह भी समझना चाहिए कि 'मोदी मैजिक क्या है और यह कैसे काम करता है. यह समझना भी महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने 'आइडिया ऑफ इंडिया' को कैसे आकार दे रहे हैं. इन्हीं सवालों का जवाब नई किताब ‘मोदी@20' ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ दे रही है. जिसका विमोचन खुद गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में किया था.

पुस्तक में पीएम मोदी पर नामी गिरामी हस्तियों की राय 'मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' पुस्तक कुल 21 अध्याय का एक संकलन है, जिसे देश की प्रतिष्ठित और अपने-अपने क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ रही हस्तियों ने लिखा है. इस पुस्तक की प्रस्तावना स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर ने लिखी है, जिन्हें भारत के हर प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने और उनके साथ निकटता से बातचीत करने का गौरव प्राप्त था. इसलिए इस पुस्तक में पीएम मोदी को लेकर लताजी के विचार अद्वितीय ही माने जा सकते हैं. इस पुस्तक के पहले अध्याय 'मोदी निर्विवादित यूथ आइकॉन क्यों हैं' में भारतीय बैडमिंटन की गौरव और विश्व विजेता-पीवी सिंधु ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों के माध्यम से 'मोदी मैजिक' की व्याख्या की है. सिंधु ने लिखा है कि कैसे प्रधानमंत्री ने ‘कैसे होगा से होगा कैसे नहीं की’ की सोच को बदला है. उन्होंने कभी किसी समस्या को एक समस्या के रूप में नहीं देखा, बल्कि देश में छिपी क्षमता को सर्वश्रेष्ठ परिणामों के लिए अनुकूलित करने के अवसर के रूप में देखा है.

जाने माने लेखक अमीश त्रिपाठी अपने अध्याय- 'मोदी, भगीरथ प्रयासी' में लिखते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अतीत के भारत में मजबूती से निहित आने वाले कल के भारत का निर्माण कर रहे हैं, जो अपनी सभ्यतागत विरासत से सीख लेते हुए भारत के प्रभुत्व को एक राष्ट्र-राज्य के रूप में नहीं, बल्कि एक सभ्यतागत राष्ट्र के रूप में सामने रख रहे हैं. अपने सभी संबोधनों में प्रधानमंत्री का स्पष्ट संदेश है, हमें याद रखना चाहिए कि हम कौन हैं.

'मोदी@20' ड्रीम्स मीट डिलीवरी’, विश्लेषणात्मक व अकादमिक, दोनों शैलियों का संग्रह है. विभिन्न क्षेत्रों के योगदानकर्ताओं द्वारा साझा किए गए व्यक्तिगत आलेखों से युक्त है. इनमें राजनीति (अमित शाह), खेल (पीवी सिंधु), कला (अनुपम खेर), अर्थशास्त्र (अरविंद पनगढ़िया), लोकप्रिय लेखक (अमीश त्रिपाठी और सुधा मूर्ति), प्रौद्योगिकी (नंदन नीलेकणी), डेटा विज्ञान (शनिका रवि), चुनाव विज्ञान (प्रदीप गुप्ता), स्वास्थ्य (डॉ. देवी शेट्टी), निजी उद्यम (उदय कोटक), आध्यात्मिकता (सद्गुरु), राष्ट्रीय सुरक्षा (अजीत डोभाल) और कूटनीति (डॉ. एस. जयशंकर) शामिल हैं.

कल्याणकारी योजनाओं को 100 फीसदी जनता तक पहुंचाने का उनका वादा, अंत्योदय की बात करते हुए दीन दयाल उपाध्याय के देखे गए सपने की निरंतरता ही कही जा सकती है. 'मोदी@20' पुस्तक एक ऐसे व्यक्ति के भगीरथ प्रयास को विस्तार से सामने लाती है, जो लोगों के सपनों को पूरा करने के मामले में अपनी पूरी ताकत झोंक देता है. लेखकों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी जिस स्तर पर और जिस समर्पण के साथ काम कर रहे हैं. वे सभी देशवासियों को उम्मीद से भर देता है कि काम होगा कैसे नहीं. पिछले 20 वर्षों में लोगों की नजरों में उनकी लोकप्रियता केवल बढ़ी है.

जब पश्चिमी देशों ने भारत को जलवायु संकट के लिए दोषी साबित करने के प्रयास किए. प्रधानमंत्री ने विश्व को याद दिलाया कि भारतीय पृथ्वी सूक्त (अथर्ववेद) के लेखक, विश्वासी और अभ्यासी हैं, जिसमें प्रकृति और पर्यावरण के बारे में अद्वितीय ज्ञान है. उन्होंने ग्लासगो में कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी) में जलवायु संकट से लड़ने के लिए आपसी मतभेदों को दूर रखते हुए विश्व से एक साथ आने का आह्वान किया. अद्भुत निरंतरता के साथ वे वैश्विक नेतृत्व लोकप्रियता की सूची में शीर्ष पायदान पर रहे हैं और संभवत, यह एक जन नेता के रूप में उनकी यात्रा का सबसे उल्लेखनीय पहलू रहा है.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी में सीएम योगी ने किया मोदी @20 पुस्तक का विमोचन, कहा-मोदी है तो मुमकिन है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.