वाराणसी: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के अधिकरियों के खिलाफ उनके ही एक विधायक ने भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सड़क निर्माण के दौरान किस तरह से इंजीनियर से लेकर जूनियर इंजीनियर और ठेकेदार मिलकर सड़क निर्माण के दौरान बड़ा खेल कर रहे हैं. वह जब भाजापा विधायक सौरव श्रीवास्तव ने पकड़ा तो हड़कंप मच गया.
विधायक ने वीडियो बनाकर किया शेयरः विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण की हकीकत जाननी शुरू की, तो परतदार परत सारी हकीकत सामने आने लगी. सौरव श्रीवास्तव ने खुद अपना वीडियो इस दौरान बनवाकर साझा किया है. सौरभ इसमें फोन पर अधिकारियों से बात करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. जिसमें वह काफी नाराज है। फोन पर वह कहते नजर आ रहे हैं कि भ्रष्टाचार की हद है. बिना सूचना के लाल बालू की जगह मिट्टी और सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा है और इसलिए "मैं इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, एकसईएन और एई और सभी उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाऊंगा", जो इस सड़क निर्माण से जुड़े हुए हैं.
साकेत नगर में सड़क निर्माण में हो रही धांधलीः गौरतलब है कि सौरभ श्रीवास्तव काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन इस तरह की चीजों में शामिल दिखाई देते हैं. सौरभ श्रीवास्तव ने शहर के साकेत नगर में सड़क निर्माण के दौरान जिस तरह से बड़ी धांधली पकड़ी है. वह निश्चित तौर पर अन्य विधायकों के लिए भी नजीर है. उन्हें भी अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की निगरानी इस तरह करनी चाहिए, ताकि भ्रष्टाचार उजागर हो सके. सौरभ श्रीवास्तव से फोन पर हुई बातचीत में उनका कहना था कि उन्होंने नगर आयुक्त से बातचीत की है. निर्माण कार्य कर रही संस्था को ब्लैक लिस्ट करने के लिए कहा है. पुलिस की तरफ से जो भी कार्रवाई हो मुझे उससे मतलब नहीं हैं. वह तो एएफआईआर जरूर दर्ज कराएंगे.