ETV Bharat / state

'बसपा का अस्तित्व खत्म, लड़ाई में कहीं नहीं', मायावती पर बरसे राम अचल राजभर - अंबेडकर नगर विधायक राम अचल राजभर

वाराणसी पहुंचे सपा विधायक राम अचल राजभर ने नगर निगम चुनाव को लेकर मायावती पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बसपा का अस्तित्व खत्म हो गया है. वह लड़ाई में कहीं भी नहीं है.

राम अचल राजभर.
राम अचल राजभर.
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 5:32 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. इसके साथ सभी पार्टी अपने-अपने बूथ को मजबूत करने में लगे हुए हैं और जगह-जगह कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित कर रहे हैं, जिसके तहत अंबेडकर नगर के विधायक राम अचल राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष जन संघर्ष मोर्चा के द्वारा जगतपुर स्थित लाइन में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जहां उन्होंने मायावती पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा का अस्तित्व खत्म हो गया है. वह लड़ाई में कहीं भी नहीं है. तो वहीं समाजवादी पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि सपा में सर्व समाज के लोग जुड़े हुए हैं.

जानकारी देते विधायक राम अचल राजभर.

गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी से 3 जून 2021 से निष्कासन के बाद राम अचल राजभर उत्तर प्रदेश में समिति बनाई और कई जिलों में भम्रण किया. आगे चलकर राम अचल राजभर ने नवंबर 2021 में सपा का दामन थाम लिया. 2022 में विधानसभा चुनाव में अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर सीट विधायक चुने गए.

राम अचल राजभर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 38 साल तक वे बसपा के सिपाही रहे. जून 2021 में उन्हें बसपा से निष्कासित कर दिया, जिसके बाद उन्होंने राम अचल राजभर संगठन बनाया. जो कई जिलों में जा कर लोगों से मीटिंग की. राम अचल राजभर ने बताया कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, एमपी सहित अन्य प्रदेशों का प्रभारी भी रहा. मेरे निष्कासन के बाद पार्टी से कई लोग इस्तीफा दे दिया.

राम अचल राजभर निकाय चुनाव के विषय में बोलते हुए कहा कि हम लोग अपने जनाधार को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इसके तहत जगह-जगह पर पार्टी की बैठक ले रहे हैं. इसके पहले भी हम लोगों ने कई जगह सभाएं की है. निकाय चुनाव को लेकर आज वाराणसी से इसकी शुरुआत की जा रही है. वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही, आजमगढ़, सुलतानपुर सहित अन्य क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ता हमारे जुड़े हुए हैं. निकाय चुनाव में हम सपा को भारी बहुमत से जिताने का काम करेंगे. वही, मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बसपा का अस्तित्व खत्म हो गया है. वह लड़ाई में कहीं भी नहीं है.

इसे भी पढ़ें- नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राम अचल राजभर को मिली जमानत

वाराणसी: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. इसके साथ सभी पार्टी अपने-अपने बूथ को मजबूत करने में लगे हुए हैं और जगह-जगह कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित कर रहे हैं, जिसके तहत अंबेडकर नगर के विधायक राम अचल राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष जन संघर्ष मोर्चा के द्वारा जगतपुर स्थित लाइन में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जहां उन्होंने मायावती पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा का अस्तित्व खत्म हो गया है. वह लड़ाई में कहीं भी नहीं है. तो वहीं समाजवादी पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि सपा में सर्व समाज के लोग जुड़े हुए हैं.

जानकारी देते विधायक राम अचल राजभर.

गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी से 3 जून 2021 से निष्कासन के बाद राम अचल राजभर उत्तर प्रदेश में समिति बनाई और कई जिलों में भम्रण किया. आगे चलकर राम अचल राजभर ने नवंबर 2021 में सपा का दामन थाम लिया. 2022 में विधानसभा चुनाव में अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर सीट विधायक चुने गए.

राम अचल राजभर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 38 साल तक वे बसपा के सिपाही रहे. जून 2021 में उन्हें बसपा से निष्कासित कर दिया, जिसके बाद उन्होंने राम अचल राजभर संगठन बनाया. जो कई जिलों में जा कर लोगों से मीटिंग की. राम अचल राजभर ने बताया कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, एमपी सहित अन्य प्रदेशों का प्रभारी भी रहा. मेरे निष्कासन के बाद पार्टी से कई लोग इस्तीफा दे दिया.

राम अचल राजभर निकाय चुनाव के विषय में बोलते हुए कहा कि हम लोग अपने जनाधार को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इसके तहत जगह-जगह पर पार्टी की बैठक ले रहे हैं. इसके पहले भी हम लोगों ने कई जगह सभाएं की है. निकाय चुनाव को लेकर आज वाराणसी से इसकी शुरुआत की जा रही है. वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही, आजमगढ़, सुलतानपुर सहित अन्य क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ता हमारे जुड़े हुए हैं. निकाय चुनाव में हम सपा को भारी बहुमत से जिताने का काम करेंगे. वही, मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बसपा का अस्तित्व खत्म हो गया है. वह लड़ाई में कहीं भी नहीं है.

इसे भी पढ़ें- नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राम अचल राजभर को मिली जमानत

Last Updated : Nov 6, 2022, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.