वाराणसीः योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी थानों पर मिशन शक्ति का अभियान बड़े ही जोर शोर से चलाया है. जिससे न केवल महिलाएं अब अपनी समस्याओं को लेकर थाने आती हैं, बल्कि हर परेशानियों से लड़ने के लिए जागरूक हो रही हैं. वहीं वाराणसी में मिशन शक्ति अभियान काफी जोर-शोर से चलाया जा रहा है. महिलाओं और बालिकाओं के बीच जाकर मिशन शक्ति की टीम बैनर, पोस्टर, ऑडियो और वीडियो क्लिप के माध्यम से जागरूक करने में जुटी है. महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर 112, 1098, 1090, 181, 1076, 108, 102 की जानकारी दी जा रही है.
कई स्थानों पर हुआ प्रचार-प्रसार
वाराणसी में गुरुवार को मिशन शक्ति के तहत पुलिस टीम ने जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान 154 स्थानों पर प्रचार-प्रसार कर कुल 54 सौ 69 महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया. इस मौके पर मिशन शक्ति से संबंधित 1070 पर्चे भी वितरित किए गए.
छेड़छाड़ करने वालों की खैर नहीं
वाराणसी में अगर एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम की बात की जाए, तो एंटी रोमियो स्क्वाड टीम लगातार शोहदों पर नकेल कसने का काम कर ही है. जिससे महिलाएं को सुरक्षित महसूस कर सकें. एंटी रोमियो स्क्वाड टीम छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कर रही है. एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम ने कुल 146 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 12 सौ 46 महिलाओं को जागरूक किया. साथ ही छेड़छाड़ के तीन आरोपियों के खिलाफ कार्रावाई भी की गई. वहीं 122 युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
महिलाओं को किया जा रहा जागरूक
मिशन शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री और वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सभी थाना क्षेत्रों के स्कूल-कॉलेज और सार्वजनिक स्थलों पर रोजाना 10 से 20 हजार लोग आते है. वहां मिशन शक्ति की टीम द्वारा महिलाओ के बीच जाकर उन्हें हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी जा रही है.
स्कूल-कॉलेज के बाहर भी निगरानी
मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे को देखते हुए एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम जो भी स्कूल-कॉलेज और पब्लिक प्लेस पर नजर बनाए हुए है. शिक्षण संस्थान, पब्लिक प्लेस और पर्यटन स्थल पर एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम तैनात रहेगी.