वाराणसीः पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1 दिन में 3 लोगों को गोली मारकर घायल कर देने का मामला सामने आया है. सुबह चौबेपुर थाना क्षेत्र में घटना घटी तो वहीं देर रात जिले के लंका थाना अंतर्गत महामना पुरी कॉलोनी में 42 वर्षीय संजय गुप्ता को गोली मारकर घायल कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पहले बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. उसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और फिर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंची. पुलिस का कहना है जमीन विवाद में यह गोली चली है.
एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया लंका थाना अंतर्गत चितईपुर चौकी के अंतर एक घटना हुई है. जिसमें एक जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष में बातचीत कर रहे थे. जिसमें फायरिंग हुई है. जिसमें एक व्यक्ति जिनका नाम संजय गुप्ता है. इनको गोली लगी है. जिन का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है. साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.