वाराणसीः चोलापुर थाना क्षेत्र में चॉकलेट देने के बहाने अपहरण करने का मामला सामने आया है. शनिवार शाम चार बदमाश काले रंग की वैन गाड़ी में सवार होकर कोचिंग पढ़कर घर जा रहे बच्चों को अगवा करने का प्रयास किया. बच्चों के शोर मचाने पर बदमाश भाग निकले.
चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत भोपापुर पंचायत भवन पर गांव के दो युवक गांव के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए कोचिंग संचालन करते हैं. शनिवार की शाम रोज की तरह कोचिंग करके गांव के दलित बस्ती के बच्चों का झुंड घर जा रहा था. इस दौरान बीच रास्ते में काले रंग के वैन गाड़ी में सवार चार बदमाश गमछे से मुंह बांधकर बच्चों को चॉकलेट देने के बहाने बुलाया. इसके बाद जबरदस्ती वैन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किए. लेकिन बच्चों के शोर मचाने पर बदमाश छोड़कर भाग निकले. कोचिंग के एक शिक्षक ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी.
पढ़ेंः अलीगढ़ः नहर में स्कूली छात्र का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
गोसाईपुर चौकी अंतर्गत 2017 में 5 वर्षीय लड़का कालिया उर्फ कल्लू को अगवा कर लिया गया था. परिजन के द्वारा चोलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराई गई थी. लगभग 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी उस बच्चे का पता अभी तक गोसाईपुर पुलिस नहीं लगा सकी है. वहीं, क्षेत्र के ग्रामीणों में यह भी चर्चा था कि बकरीद के पूर्व संध्या पर कहीं कोई पाखंडी के चक्कर में पड़कर बच्चों का बलि चढ़ाने का भी कहीं-कहीं मामला सुनने में आता है जिससे कि ऐसी घटना होने पर ग्रामीणों में रोष है. फिलहाल चोलापुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप