वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में उस समय हड़कंप मच गया, जब विद्यापीठ से जुड़े हुए अन्य महाविद्यालयों के प्रबंधक फीस वृद्धि को लेकर के कुलपति से मिलने पहुंचे. इस दौरान एक शर्मसार करने वाले नाजारा देखने को मिला. विद्यापीठ की सुरक्षा में तैनात महिला सुरक्षाकर्मी के साथ कुलपति से मिलने आए लोगों ने जमकर बदसलूकी की. वहीं मौके पर मौजूद प्रबंधक सहित अन्य लोग महिला सुरक्षाकर्मी के साथ हो रही बदसलूकी को तमाशबीन बने देखते रहे.
महिला सुरक्षीकर्मी के साथ हाथापाई पर उतरे लोग
यह वाकया तब हुआ जब कुलपति से मिलने के लिए अन्य महाविद्यालयों के प्रबंधक और उनके साथ आए लोग जबरजस्ती गेट तोड़कर अंदर जाने की फिराक में थे. सभी गुस्साए लोगों को महिला सुरक्षीकर्मी ने रोकने की कोशिश की तो बात बिगड़ गई और लोग महिला सुरक्षीकर्मी के साथ हाथापाई पर उतर आए.
फीस वृद्धि को लेकर लगभग 50 से ज्यादा महाविद्यालयों के प्रबंधक महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति से मिलने आए तो उन्होंने पहले गेट के बाहर नारेबाजी की. उसके बाद वह जब कुलपति से मिलने की ओर बढ़े तो चैनल गेट पर खड़ी महिला सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोकने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि इतनी संख्या में तो कुलपति से मिलना मुश्किल है, आप दो-चार लोग मिल सकते हैं. तभी प्रबंधकों के साथ आए लोगों ने आक्रोश जताते हुए महिला सुरक्षाकर्मी के साथ हाथापाई की और मारपीट करने पर उतारू हो गए.
मुझे इसकी खबर नहीं थी और न ही इन लोगों ने मुझे कुछ बताया था. मैं अभी पूरी चीजें विश्वविद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे से देख रहा हूं. अगर इस तरह की घटना कोई भी व्यक्ति करेगा जो पढ़ा लिखा तबके का है तो किसी भी प्रकार से कॉलेज प्रशासन इसको बर्दाश्त नहीं करेगा जो उचित कार्रवाई होगी की जाएगी
-प्रो. टीएन सिंह, कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ