वाराणसी: काशीवासियों को करोड़ों की सौगात देने के लिए आज पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे हैं. इन सौगातों में पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर अन्न क्षेत्र का लोकार्पण करेंगे. जिला प्रशासन के मुताबिक प्रधानमंत्री अपने आगामी दौरे पर 99,709.56 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 19820.39 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास करेंगे.
इसके अलावा पीएम पड़ाव स्थित पंडित दीन दयाल स्मृति स्थल का भी लोकार्पण करेंगे. इस स्मृति स्थल में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 63 फुट ऊंची अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा का अनावरण भी प्रधानमंत्री करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री यहां से एक जनसभा भी सम्बोधित करेंगे और काशीवासियों को करोड़ों की सौगात देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
- सुबह 10:15 पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी.
- 10:20 पर वाराणसी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए बीएचयू के लिए होंगे रवाना.
- 10:40 पर बीएचयू हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे पीएम मोदी.
- 10:45 पर पीएम मोदी बीएचयू हेलीपैड से जगमबाड़ी मठ के लिए करेंगे प्रस्थान सड़क मार्ग से.
- 11:00 पीएम मोदी पहुंचेंगे मठ.
- 12:05 तक जगमबाडी मठ में कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी.
- 12:25 पर वापस बीएचयू हेलीपैड सड़क मार्ग से वापस पहुचेंगे पीएम मोदी.
- 12:50 पर रामनगर के सुजाबाद हेलीपैड पर उतरेगा पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर.
- दोपहर 1:00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल सेंटर पड़ाव चंदौली पहुंचेंगे प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से.
- दोपहर 1:00 बजे से लेकर दोपहर 2:15 तक प्रधानमंत्री मोदी चंदौली पड़ाव पर दीनदयाल उपाध्याय की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण करने के साथ वाराणसी को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे.
- 2:30 पर प्रधानमंत्री मोदी सुजाबाद, रामनगर हेलीपैड से लालपुर हेलीपैड के लिए होंगे रवाना.
- 3:00 बजे दोपहर बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचेंगे पीएम मोदी.
- दोपहर 3:00 बजे से लेकर दोपहर 4:10 तक काशी एक रूप अनेक कार्यक्रम में हस्तकला संकुल में करेंगे पीएम मोदी शिरकत.
- 4:45 पर वापस पहुंचेंगे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट.
- 4:50 पर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए होंगे रवाना.